Airtel Broadband Offer: भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने नए ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए एक तड़कता-भड़कता ऑफर पेश किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि अब नए कनेक्शन लेने पर ग्राहकों को कुल ₹1000 की छूट मिलेगी. यह ऑफर एयरटेल फाइबर और एयरफाइबर दोनों सेवाओं पर लागू है और इसे कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से लिया जा सकता है.
कनेक्शन की शुरुआती कीमत
एयरटेल ने बताया है कि नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन की कीमत ₹1500 (GST सहित) रखी गई है. यह रकम एडवांस के तौर पर ली जाएगी और बाद में आपके बिलों में एडजस्ट कर दी जाएगी. यानी शुरुआत में ग्राहक को यह राशि जमा करनी होगी.
छूट कैसे मिलेगी?
कई लोग सोच सकते हैं कि ₹1500 देने के बाद ₹1000 की छूट कहां है. दरअसल, जब यह एडवांस राशि आपके बिलों में एडजस्ट हो जाएगी, तब एयरटेल आपके अकाउंट में ₹1000 का कैशबैक जारी करेगा. यह कैशबैक सीधे नहीं मिलेगा बल्कि 10 अलग-अलग वाउचर्स के रूप में दिया जाएगा, जो अगले 10 बिलों में एडजस्ट होंगे.
हार्डवेयर और इंस्टॉलेशन चार्जेज
₹1500 की राशि में इंस्टॉलेशन और हार्डवेयर चार्जेज शामिल हैं. कंपनी ग्राहकों को इंटरनेट चलाने के लिए राउटर भी देती है, लेकिन यह राउटर आपकी निजी संपत्ति नहीं होगा. जैसे ही आप कनेक्शन बंद करेंगे, कंपनी इसे वापस ले लेगी.
मासिक प्लान पर शर्तें
अगर आप सिर्फ मासिक प्लान चुनते हैं तो इंस्टॉलेशन और हार्डवेयर चार्जेज माफ नहीं होंगे. यानी लंबी अवधि के प्लान लेने पर ही इन चार्जेज से राहत मिल सकती है.
ग्राहकों के लिए फायदे
इस ऑफर से ग्राहकों को शुरुआती खर्च में राहत मिलेगी. साथ ही एयरटेल की फाइबर और एयरफाइबर सेवाएं अब देशभर में उपलब्ध हैं, जिससे यूजर्स अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही प्लान चुन सकते हैं.
ध्यान रहे, ऊपर बताये गए पैक्स में किसी भी वक्त बदलाव संभव है. ऐसे में कोई भी रिचार्ज पैक चुनने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर कंफर्म कर लें.
यह भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs Vi: 300 से कम में जोरदार रिचार्ज प्लान किसका?
यह भी पढ़ें: 1399 रुपये में पूरे परिवार की मौज, Airtel के पोस्टपेड प्लान में मिलेगा कॉलिंग-डेटा, OTT और भी बहुत कुछ

