AI Govardhan Puja Rangoli Design: कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा है. गोवर्धन पूजा पर महिलाएं गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाती हैं और उसकी पूजा करती हैं. इस शुभ दिन पर महिलाएं घर को रंगोली से सजाती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने घर को रंगोली से सजाना चाहती हैं, तो फिर आप यहां दिए गए कुछ रंगोली डिजाइन आप ट्राई कर सकती हैं. ये रंगोली डिजाइन खास AI से बनाए गए हैं, जो दिखने में सुंदर और सबसे यूनिक भी हैं. रंगों से लेकर फूलों से बनी ये रंगोली डिजाइन्स आपके घर की शोभा बढ़ा देंगे.

सिंपल रंगोली डिजाइन | Simple Rangoli Design
गोवर्धन पूजा पर अगर आप सिंपल रंगोली डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो फिर आप इस तरह के डिजाइन्स ट्राई कर सकते हैं. इस तरह के डिजाइन आप पूजा वाली जगह या फिर अपने घर के आंगन में बना सकती हैं. इस तरह के डिजाइन ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन और ट्रेंडी भी लगेंगे और फोटो क्लिक करने के लिए अच्छा स्पॉट भी बन जाएंगे.




गोवर्धन पर्वत रंगोली डिजाइन | Govardhan Rangoli Design
गोवर्धन पूजा हो और गोवर्धन पर्वत के साथ भगवान कृष्ण और गाय की रंगोली न हो तो फिर गोवर्धन पूजा अधूरी लगती है. ऐसे में आप यहां दिए गए गोवर्धन पूजा के लिए स्पेशल गोवर्धन पर्वत वाली रंगोली डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के डिजाइन आप अपने पूजा वाली जगह बना सकती हैं. जिससे ये पूजा वाइब्स को और भी बढ़ा देंगे और साथ ही ट्रेडिशनल भी लगेंगे.



फूलों वाली रंगोली | Flowers Rangoli Design
अगर आपको उतनी अच्छी रंगोली नहीं बनानी आती तो आप फूलों वाली रंगोली भी ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के डिजाइन बनाने भी आसान है और घर को अलग ही लुक देते हैं. ऐसे में आप इस तरह के सिंपल फूलों वाली रंगोली बना सकती हैं. वहीं, फूलों वाली रंगोली आजकल ट्रेंड में भी है, तो ये ट्रेडिशनल लुक भी देंगे.



Govardhan Puja Samagri List: कल है गोर्वधन पूजा, नोट कर लें पूजा की सामाग्री

