13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेस एक्स रॉकेट विस्फोट के बाद भी नासा का क्षुद्रग्रह अभियान सही दिशा में

वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि गुरुवार को स्पेस एक्स रॉकेट के विस्फोट के बावजूद पृथ्वी जैसे क्षुद्रग्रह के नमूने को लाने वाला नासा का पहला अभियान आठ सितंबर को ही शुरू होने के लिए तैयार है. अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी स्पेस एक्स फ्लोरिडा में कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र में अपने मानव रहित […]

वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि गुरुवार को स्पेस एक्स रॉकेट के विस्फोट के बावजूद पृथ्वी जैसे क्षुद्रग्रह के नमूने को लाने वाला नासा का पहला अभियान आठ सितंबर को ही शुरू होने के लिए तैयार है. अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी स्पेस एक्स फ्लोरिडा में कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र में अपने मानव रहित रॉकेट फाल्कन 9 के नियमित परीक्षण कर रही थी, तभी यह विस्फोट हो गया. शुरुआती जांचों में यह संकेत मिला है कि क्षुद्रग्रह बेन्नू से नमूने पृथ्वी पर लाने के लिए बनाए गए यूनाइटेड अलायंस एटलस वी रॉकेट और ओसिरिस-रेक्स अंतरिक्ष यान एकदम ठीक एवं सुरक्षित हैं.

ये स्पेस एक्स के लॉन्च पैड से 1.7 किलोमीटर दूर स्थित स्पेस लॉन्च कॉम्पलेक्स-41 के वर्टिकल इंटीग्रेशन फैसिलिटी में हैं. विस्फोट लॉन्च पैड पर हुआ था. नासा ने कहा, ‘हालांकि यह नासा का प्रक्षेपण नहीं था लेकिन स्पेस एक्स की घटना इस बात को याद दिलाती है कि अंतरिक्ष प्रक्षेपण एक बडी चुनौती है लेकिन हमारे सहयोगी हर सफलता और विफलता से सीखते हैं.’ नासा ने कहा, ‘नासा का ‘ओसिरिस-रेक्स सैंपल रिटर्न मिशन’ आठ सितंबर के लिए तैयार है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें