23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये है दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप “Yoga 900-S”

नयी दिल्ली : लैपटॉप और स्मार्टफोन के लिए गैजेट प्रेमियों के बीच पहचानी जाने वाली कंपनी लोनेवो ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप ‘योगा 900 S’ की लांचिंग की है. बेहद स्टाइलिश लुक लिये योगा 900 S ज्यादा बैटरी पॉरफरमेंस के साथ बाजार में लांच हुई. कंपनी के वेबसाइट में दी गयी जानकारी के अनुसार […]

नयी दिल्ली : लैपटॉप और स्मार्टफोन के लिए गैजेट प्रेमियों के बीच पहचानी जाने वाली कंपनी लोनेवो ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप ‘योगा 900 S’ की लांचिंग की है. बेहद स्टाइलिश लुक लिये योगा 900 S ज्यादा बैटरी पॉरफरमेंस के साथ बाजार में लांच हुई. कंपनी के वेबसाइट में दी गयी जानकारी के अनुसार योगा 900 एस की बैटरी 9 घंटे तक चलेगी.

दुनिया के इस सबसे पतले लैपटॉप में कंपनी ने कई खासियत होने की बात गिनायी हैं.योगा 900 एस में विन्डोज10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. 14.9 मिमी पतले और मात्र 1.29 किलोग्राम वजन का यह लैपटॉप यूजर्स को लुभाएगी. लेनोवो की पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली हार्डवेयर के साथ लांचिंग की है. वीडियो गेमिंग और मनोरंजन के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कई अच्छे फीचर्स दिये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें