14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलिए अपने नये डांस टीचर ”Google Glass” से

जिन लोगों को डांस करने का शौख है और वे अपने लिए कोई टीचर की तलाश में हैं तो समझिये आपकी तलाश पूरी हो गयी है इसके लिए बस आपको एक खास तरह का चश्‍मा पहनाना पड़ेगा. अगर यह जानकर आप चौंक गये तो ऐसा ही है. गूगल का नया वियरेबल डिवाइस यानी गूगल ग्‍लास […]

जिन लोगों को डांस करने का शौख है और वे अपने लिए कोई टीचर की तलाश में हैं तो समझिये आपकी तलाश पूरी हो गयी है इसके लिए बस आपको एक खास तरह का चश्‍मा पहनाना पड़ेगा. अगर यह जानकर आप चौंक गये तो ऐसा ही है. गूगल का नया वियरेबल डिवाइस यानी गूगल ग्‍लास आपको डांस मूव भी सिखायेगा. यानी गूगल ग्‍लास है आपका नया डांस टीचर.
टेक्‍नोलॉजी वेबसाइट टेक टाइम के मुताबिक, यह डिवाइस में लगा खास फीचर सभी गाने की धुन को पहचानकर उपयोगकर्ता को उसी के मुताबिक डांस मूव सिखाता है. कंपनी ने ऐसी टेक्‍नोलॉजी तैयार करने को लेकर पहले से ही पेटेंट खरीद लिये हैं.
डिवाइस बैकग्राउंड में चल रहे गानों की पहचान कर सकता है उसके बाद यह अपने डेटाबेस में स्टोर लाइब्रेरी से संभावित डांस स्‍टेप स्‍जेस्‍ट करता है. यह डिवाइस उपयोगकर्ता को उस गानेपर डांस करते हुए अन्‍य लोगों को वीडियो भी दिखा सकता है जिससे उन्‍हें डांस स्‍टेप करने में मदद मिल सके.
गूगल के एग्जिक्‍यूटिव चेयरमैन इरिक श्मिट ने वाल स्‍ट्रीट जर्नल को दिए अपने इंटरव्‍यू में बताया कि गूगल ग्‍लास एक तरह से ‘विजयी वापसी’ करने जा रहा है.
गूगल ने अपना पहले आई ग्‍लासवियर की बिक्री पिछले साल मई 2014 से शुरू कर दी थी. इस साल जनवरी में कंपनी ने घोषणा की थी कि यह इस डिवाइस की बिक्री बंद कर देगा. कंपनी ग्‍लास के नये वर्जन पर काम कर रही है. उम्‍मीद है यह इस साल के अंत तक बाजार में उपलब्‍ध हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें