न्यूयार्क: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे ऑनलाइन उप्पीडन के मामले को सुलझाने के लिए एक टूल तैयार किया है. इस टूल के द्वारा महिलाएं ट्विटर पर अपने पर हुए ऑनलाइन उत्पीडन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती हैं.सबसे बडी बात यह है कि 24 घंटे के अंदर ही उन्हें इस समस्या का समाधान मिल सकता है.
एक गैर-सरकारी संगठन वीमेन एक्सन एंड मीडिया (वैम) ने ट्विटर के साथ मिलकर यह टूल तैयार किया है. वैम महिलाओं के द्वारा दर्ज किये गए शिकायतों की निगरानी करेगा. यह संस्था प्राप्त शिकायतों को ट्विटर को भेजेगा ताकि जल्द से ज्ल्द इसका निबटारा किया जा सके.

