गुरुवार को गूगल ने अपने भारतीय यूजरों के लिए एक तोहफे की घोषणा की है. गूगल अपने हैंगआउट एप्प के द्वारा भारतीय यूजरों को मोबाइल डिवाइस और जीमेल के द्वारा कम कीमत पर पूरी दुनिया में इंटरनेश्नल कॉल कर पाने की सुविधा देगा.
इसकी घोषणा करने के दौरान गूगल इंडिया ने गूगल पल्स पोस्ट में कहा ‘आज से लोग दूर देशों में रह रहे अपने परिवार के लोगों और दोस्तों से फ्री इंटरनेश्नल कॉल कर पाएंगे. अब आप भारत से बाहर के फोन नंबरों पर फ्री वॉयस कॉल कर पाएंगें. ये सुविधा एंड्रायड,आईओएस और हैंगआउट वेब पर उपलब्ध हो पाएगी.’

