10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ष 2019 में सस्ते स्मार्टफोन्स का रहा जलवा, ये फोन बिक्री में रहे टॉप पर

वर्ष 2019 स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए काफी खास रहा. एक तरफ जहां इस साल कई नये स्मार्टफोन लॉन्च हुए, वहीं कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स ने कमाल की बिक्री की. स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यही कारण है कि अब कंपनियां बड़ी संख्या में अपने डिवाइसेज बेच रही हैं. काउंटरपॉइंट रिसर्च की […]

वर्ष 2019 स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए काफी खास रहा. एक तरफ जहां इस साल कई नये स्मार्टफोन लॉन्च हुए, वहीं कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स ने कमाल की बिक्री की. स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यही कारण है कि अब कंपनियां बड़ी संख्या में अपने डिवाइसेज बेच रही हैं. काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 की तीसरी तिमाही में एप्पल आइफोन एक्सआर दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा.

सैमसंग गैलेक्सी ए10

कीमत8,000 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी ए10 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है. लगभग 8 हजार रुपये की कीमत में आने वाला यह स्मार्टफोन 6.2 इंच की एचडी+ स्क्रीन से लैस है. 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन में Exynos 7884 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है. फोन में 3400एमएएच की बैटरी दी गयी है.

सैमसंग गैलेक्सी ए50

कीमत 16,000 रुपये

फोन में 25 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर मौजूद है. 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन Exynos 9610 प्रोसेसर और 4000एमएएच बैटरी से लैस है.

ओप्पो ए9

कीमत 11,000 रुपये

ओप्पो ए 9 को भी दुनियाभर में काफी पसंद किया गया. 11000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक 6771 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है. 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 4020 एमएएच की बैटरी है.

सैमसंग गैलेक्सी ए20

कीमत 10,000 रुपये

5वें नंबर पर सैमसंग का पॉप्युलर स्मार्टफोन गैलेक्सी A20 है. फोन की कीमत लगभग 10 हजार रुपये है. फोन में 6.4 इंच की स्क्रीन के साथ Exynos 7884 प्रोसेसर दिया गया है. 3 जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 13+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. बैटरी 4000एमएएच की है.

शाओमी रेडमी 7ए

कीमत 5,000 रुपये

बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की सूची में अगला नाम रेडमी 7ए का है. 5.4 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है. यह फोन 2जीबी रैम औरप 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. रियर में 12 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. 4000 एमएएच की बैटरी है.

ओप्पो ए5एस

कीमत 10,000 रुपये

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ओप्पो ए5एस है. फोन में 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक 6765 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4230एमएएच की बैटरी है. पिछला कैमरा13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की कीमत 10 हजार रुपये के करीब है.

ओप्पो ए5

कीमत 8,000 रुपये

ओप्पो ए5 दुनिया का छठवां सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है. रियर कैमरा13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन 4जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel