Advertisement
जर्मीन का नया स्मार्टवॉच फोररनर 45 भारत में लॉन्च
जर्मीन ने अपने फोररनर सीरीज का नया स्मार्टवॉच ‘फोररनर 45’ भारत में लॉन्च कर दिया है. फिटनेस को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किये गये फाेररनर 45 में अनके ऐसे फीचर शामिल किये गये हैं, जिनसे एथलीटों को काफी मदद मिलेगी. इस स्मार्टवॉच में सेफ्टी व इंसिडेंट डिटेक्शन, जर्मीन कोच 2.0, 24/7 हर्ट रेट मॉनिटरिंग, […]
जर्मीन ने अपने फोररनर सीरीज का नया स्मार्टवॉच ‘फोररनर 45’ भारत में लॉन्च कर दिया है. फिटनेस को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किये गये फाेररनर 45 में अनके ऐसे फीचर शामिल किये गये हैं, जिनसे एथलीटों को काफी मदद मिलेगी. इस स्मार्टवॉच में सेफ्टी व इंसिडेंट डिटेक्शन, जर्मीन कोच 2.0, 24/7 हर्ट रेट मॉनिटरिंग, बॉडी बैटरी सहित अनेक फीचर दिये गये हैं.
इसका बिल्ट-इन जीपीएस फीचर यूजर को बताता है कि वे कितनी दूर, कितना तेज दौड़ें और प्रतिदिन का उनका लोकेशन क्या हो. यह रनिंग, साइक्लिंग, इंडोर ट्रैक, ट्रेडमिल, एलिप्टिकल, कार्डियो, योग जैसे अनेक स्पोर्ट्स प्रोफाइल तक यूजर की पहुंच भी सुनिश्चित करता है.
यह गैजेट दो कलर- ब्लैक और लावा रेड में उपलब्ध है. भारत में इस स्मार्टवॉच की कीमत 19,990 रखी गयी है. यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया, टाटा क्लिक, मिंत्रा, पेटीएम मॉल जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और मेट्रो सिटीज में ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement