21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनी का नया वर्जन 1आर बाजार में लाने की तैयारी, जानें इसे फीचर्स

इस वर्ष के शुरुआत में सोनी ने सिनेमेटिक 4के 21:9 डिसप्ले वाला सोनी एक्सपीरिया 1 लॉन्च किया था. हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अब कंपनी 5के रिजोल्यूशन स्क्रीन वाला एक्सपीरिया 1आर बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है. अगर ऐसा होता है तो सोनी एक्सपीरिया 1आर 5के डिस्प्ले वाला विश्व का पहला स्मार्टफोन होगा. ओलेड […]

इस वर्ष के शुरुआत में सोनी ने सिनेमेटिक 4के 21:9 डिसप्ले वाला सोनी एक्सपीरिया 1 लॉन्च किया था. हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अब कंपनी 5के रिजोल्यूशन स्क्रीन वाला एक्सपीरिया 1आर बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है.
अगर ऐसा होता है तो सोनी एक्सपीरिया 1आर 5के डिस्प्ले वाला विश्व का पहला स्मार्टफोन होगा. ओलेड डिस्प्ले वाले इस डिवाइस का रिजोल्यूशन 5040 गुना 2160 होगा. इस फोन के साइज के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है पर इसकी स्क्रीन 6.5 इंच की हो सकती है. सोनी एक्सपीरिया 1 की तरह ही इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेशियो स्क्रीन 21:9 होगा. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 या 855 प्लस जैसा काफी शक्तिशाली प्रोसेसर लगे होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया 1 का उन्नत संस्करण है, जिसे एक्सीपिरया 2 की बजाय 1आर नाम से लाया जा रहा है. लीक जानकारी के अनुसार, आइएफए 2019, जिसका आयोजन सितंबर के दूसरे सप्ताह में होना तय है, में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की उम्मीद है. इसका मॉडल नंबर है जे8220.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें