18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औंधे मुंह गिरे Sony Bravia TVs के 43, 50 और 55 इंच के दाम, नए साल से पहले खरीदने का बढ़िया मौका

Sony Bravia TVs Price Drop: नए साल से पहले Sony Bravia 4K स्मार्ट टीवी पर भारी छूट मिल रही है. खास बात यह है कि आमतौर पर Sony टीवी पर बड़े डिस्काउंट कम ही देखने को मिलते हैं, वो भी सेल के दौरान. आइए आपको बताते हैं Sony के 4K टीवी पर मिलने वाले बेहतरीन ऑफर्स के बारे में.

Sony Bravia TVs Price Drop: न्यू ईयर से पहले अगर आप भी अपने घर में एक तगड़ा स्मार्ट टीवी लाने की सोच रहे हैं तो ये बिलहूल सही समय है. शानदार पिक्चर क्वालिटी और प्रीमियम ट्यूनिंग के लिए मशहूर Sony Bravia TVs इस वक्त Amazon पर अच्छी-खासी छूट के साथ मिल रहे हैं. खास बात यह है कि आमतौर पर Sony टीवी पर बड़े डिस्काउंट कम ही देखने को मिलते हैं, वो भी सेल के दौरान. ऐसे में ये डील्स काफी खास मानी जा रही हैं. आइए आपको बताते हैं Sony के 4K टीवी पर मिलने वाले बेहतरीन ऑफर्स के बारे में.

Sony BRAVIA 43-inch Smart TV

एंट्री लेवल की बात करें तो 43-इंच Sony BRAVIA 2 M2 Series 4K Ultra HD LED Google TV अमेजन पर फिलहाल 38,490 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी MRP 59,900 रुपये है. इसके अलावा, चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर आपको बैंक ऑफर भी मिल रहा है.

Sony Bravia 43 Inches Smart Tv Price Details
Sony bravia 43 inches smart tv price details

Sony BRAVIA 50-inch Smart TV

अगर आप 50,000 रुपये के बजट में टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो 50-इंच Sony BRAVIA 2 M2 4K Ultra HD LED Google TV एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. फिलहाल यह Amazon पर 51,990 रुपये में मिल रहा है और बैंक ऑफर्स लगाने पर इसकी कीमत करीब 50,000 रुपये तक आ सकती है. Sony जैसे ब्रांड का 50-इंच पैनल इस कीमत में मिलना मौजूदा बाजार के हिसाब से काफी ठीक डील मानी जा सकती है.

Sony Bravia 50 Inches Smart Tv Price Details
Sony bravia 50 inches smart tv price details

Sony BRAVIA 55-inch Smart TV

अगर आप बड़ी स्क्रीन के लिए थोड़ा ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं, तो 55-इंच वाला Sony BRAVIA 2 M2 4K Ultra HD LED Google TV एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. Amazon पर यह टीवी फिलहाल 57,990 रुपये में मिल रहा है. बैंक ऑफर्स की मदद से आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.

Sony Bravia 55 Inches Smart Tv Price Details
Sony bravia 55 inches smart tv price details

फीचर्स और वारंटी

यहां बताए गए सभी Sony Bravia टीवी मॉडल्स में कनेक्टिविटी के लिए 4 HDMI और 2 USB पोर्ट मिलते हैं. साउंड के मामले में यह टीवी 20 वॉट के पावरफुल स्पीकर्स के साथ आता है, जो DTS Digital Surround, DTS:X, Dolby Atmos और Dolby Audio सपोर्ट करता है.

स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इनमें Google TV मिलता है. इसके अलावा टीवी Apple AirPlay 2, Apple HomeKit और Alexa को भी सपोर्ट करता है. इनमें Netflix, Prime Video, YouTube, Sony Liv, Jio Hotstar और Apple TV+ जैसे बड़े स्ट्रीमिंग ऐप्स का सपोर्ट मिलता है.  कंपनी इन टीवी पर 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी देती है, जिसमें रिमोट भी शामिल है, और वारंटी का फायदा आप खरीद की इनवॉइस के जरिए ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Smart TV: मूवीज-सीरीज देखते-देखते फंस जाती है स्क्रीन? कैश क्लियर करेंगे तो मिनटों में होगी दिक्कत दूर, जानें तरीका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel