18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT हैदराबाद ने फैबलेस चिप डिजाइन इन्क्यूबेटर किया शुरू

हैदराबाद : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद ने मंगलवार को फैबलेस चिप डिजाइन इनक्यूबेटर (हार्डवेयर उपकरणों और सेमीकंडक्टर चिप का डिजाइन) शुरू करने की घोषणा की. यह इस क्षेत्र में स्टार्टअप कंपनियों की मदद के लिए विशेष रूप से समर्पित है. आईआईटी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन स्टार्टअप कंपनियों […]

हैदराबाद : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद ने मंगलवार को फैबलेस चिप डिजाइन इनक्यूबेटर (हार्डवेयर उपकरणों और सेमीकंडक्टर चिप का डिजाइन) शुरू करने की घोषणा की. यह इस क्षेत्र में स्टार्टअप कंपनियों की मदद के लिए विशेष रूप से समर्पित है. आईआईटी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन स्टार्टअप कंपनियों इससे जुड़ चुकी है और इनक्यूबेटर ने नये स्टॉर्टअप कंपनियों से आवेदन करने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़ें : कॉलेबोरिज्म : ऑनलाइन इन्क्यूबेटर के जरिये भारत व नेपाल के स्टार्टअप को मिल रही मदद

इसमें कहा गया है कि फैबसीआई भारत में अपनी तरह का पहला इनक्यूबेटर है, जो चिप डिजाइन में स्टार्टअप कंपनियां तैयार करने के लिए पारिस्थितिक तंत्र बनाने पर केंद्रित है. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय प्रकाश साहनी ने वीडियो संदेश में कहा कि इनक्यूबेटर सही दिशा में उठाया कदम है, जो आईआईटी हैदराबाद की विशेषज्ञता और संस्थान के बाहरी सलाहकारों से लाभान्वित होगा और अंतरराष्ट्रीय चिप डिजाइन क्षेत्र में एक मानक स्थापित करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें