11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपके बैंक खाते में गैस सब्सिडी नहीं आ रही, तो यहां जानें सब्सिडी स्टेटस चेक करने का तरीका

सरकारी प्रावधान के अनुसार हम बाजार दर परघरेलू गैस (एलपीजी) सिलिंडर खरीदते हैं और सब्सिडी के पैसे गैस उपभोक्ता के बैंक खाते में आते हैं. ऐसे में यह भी जरूरी है कि सब्सिडी की रकम सही जगह पहुंचे. चूंकि हाल ही में कई ऐसे मामले भी सामने आये हैं, जहां उपभोक्ता को मिलने वाली सब्सिडी […]

सरकारी प्रावधान के अनुसार हम बाजार दर परघरेलू गैस (एलपीजी) सिलिंडर खरीदते हैं और सब्सिडी के पैसे गैस उपभोक्ता के बैंक खाते में आते हैं. ऐसे में यह भी जरूरी है कि सब्सिडी की रकम सही जगह पहुंचे. चूंकि हाल ही में कई ऐसे मामले भी सामने आये हैं, जहां उपभोक्ता को मिलने वाली सब्सिडी की रकम कहीं और पहुंच जा रही है.

अगर आपके अकाउंट में सब्सिडी की राशि नहीं पहुंच रही है, तो हम आपको यहां बता रहे हैं सब्सिडी स्टेटस चेक करनेका आसान तरीका. आप घर बैठे ऑनलाइन सब्सिडी स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप कॉल कर के भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आइए जानें-

  • ऑनलाइन सब्सिडी स्टेटस रिपोर्ट चेक करने के लिए www.mylpg.in साइट पर जायें. जिस गैस कंपनीका आपका कनेक्शन है, उसके नाम पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, इसमें आप ऑनलाइन फीडबैक वाले आॅप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद कस्टमर केयर सिस्टम का एक पेज खुलेगा.
  • यहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एलपीजी आईडी से जुड़े डिटेल्स देने हैं.
  • इसकेबाद एलपीजी से संबंधित सारी जानकारियां आपके सामने होंगी. इसमें, सब्सिडी की रकम कब डाली गयी और कितनी राशि डाली गयी, ये डिटेल्स आपको मिल जायेंगे.
  • अगरगैस की सब्सिडी की रकम आपके बैक अकाउंट के बजाय किसी और के अकाउंट में जा रही है, तो आप इसकी शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज कर सकते हैं.

यही नहीं, ऑनलाइन स्टेटस चेक और शिकायत करने के अलावा आप ऑफलाइन भी इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप एलपीजी गैस डिस्ट्रिब्यूटर सेंटर जाकर कंफर्म कर सकते हैं कि उन्होंने आपके अकाउंट को लिंक किया है या नहीं.

ऐसा भी हो सकता है कि आपके बैंक की तरफ से भी दिक्कत हो. ऐसे में जिस बैंक में आपने एलपीजी सब्सिडी फॉर्म भरा है, वहां जा कर पता करें कि बैंक ने आपके अकाउंट को सही डेटा के साथ लिंक किया है या नहीं. ऐसे में आप आधार कार्ड के साथ बैंक में जाकर पता करें.

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं और आपके पास बैंक या डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर जाने केलिए भी समय नहीं है, तो आप टोल फ्री नंबर – 18002333555 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

अगर आप एलपीजी सब्सिडी स्कीम के बारे में अब तक नहीं जानते हैं और इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो petroleum.nic.in वेबसाइट परविजिटकरें और इस स्कीम से जुड़ जायें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel