दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट आये दिन नये-नये फीचर्स को यूजर्स के लिए ला रही है. फेसबुक जल्द पासवर्ड रिकवर करने का एक तरीका डेवलप कर रहा है, जिसके तहत किसी भी ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को रिकवर किया जा सकेगा.
फेसबुक द्वारा फिलहाल इसे डेवलपर्स को दिया गया है, ताकि इसे बेहतर बनाया जा सके. फेसबुक के सिक्योरिटी इंजीनियर ब्रैड हिल ने कहा है कि ईमेल को असल में सिक्योर सिस्टम जैसा डिजाइन नहीं किया गया है और अनगिनत अपडेट के बाद भी कई बड़े चैलेंज सामने आ रहें हैं.
