32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Yezdi ADV रेट्रो बाइक लॉन्च के लिए तैयार, Anand Mahindra ने ट्वीट कर कह दी ऐसी बात

Yezdi Roadking ADV New Bike: Anand Mahindra ने अभी हाल ही में Yezdi Bike का टीजर शेयर किया है. अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उन्होंने ट्वीट किया- कोई कमेंट क्यों करना, जब इरादा ही चिढ़ाने का हो...?

New Bike: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra & Mahindra) की रेट्रो बाइक डिवीजन क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) भारत में पुराने जमाने के पॉपुलर बाइक ब्रांड्स को रिवाइव करने में लगी है. कंपनी ने इस कड़ी में जावा (JAWA) और बीएसए (BSA) ब्रांड की कुछ रेट्रो स्टाइल मोटरसाकिलों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. अब बारी है प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल ब्रांड येज्डी (Yezdi) की. महिंद्रा की रेट्रो बाइक कंपनी अब येज्डी ब्रांड को फिर से खड़ा करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Anand Mahindra Tweet – ‘जब इरादा ही चिढ़ाने का हो…’

महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अभी हाल ही में येज्डी बाइक (Yezdi Bike) का टीजर शेयर किया है. अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उन्होंने ट्वीट किया- ”कोई कमेंट क्यों करना, जब इरादा ही चिढ़ाने का हो…?” Why add any comment when the intention is to tease…?


Royal Enfield Himalayan से मुकाबला

कंपनी ने कुछ दिन पहले अपनी अपकमिंग बाइक को लेकर सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया था, जिसमें यह घोषणा की थी कि Yezdi 13 जनवरी को ऑफिशियली अपनी मोटरसाइकिल को लॉन्च करनेवाली है. बताया जा रहा है कि कंपनी Yezdi ADV के नाम से एक एडवेंचर बाइक लॉन्च करने जा रही है और लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) से होगा.

Also Read: नयी TRK 251 के सामने कहां टिकती है 2021 Royal Enfield Himalayan? खुद जानें अंतर
Yezdi के 3 मॉडल आयेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत में Yezdi के 3 मॉडल लॉन्च किये जाएंगे, जिसमें एक एडवेंचर मोटरसाइकिल, एक रोडस्टर और एक स्क्रैम्बलर स्टाल बाइक शामिल होगी. कंपनी की ओर से जारी किये गए टीजर में जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार येज्डी की इस बाइक में वायर स्पोक व्हील्स और ट्विन एग्जॉस्ट दिये गए हैं.

Yezdi Roadking ADV में क्या-क्या मिलेगा?

हाल ही में इस अपकमिंग Yezdi ADV को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है और इस दौरान सामने आये स्पाई शॉट्स के अनुसार, मोटरसाइकिल में एक गोल हेडलैंप, एक लंबा विंडस्क्रीन, बीक-स्टाइल फ्रंट फेंडर, जेरी कैन होल्डर, सैडल स्टे और एक रियर लगेज रैक दिया जाएगा. पावरट्रेन की बात करें, तो नयी Yezdi ADV में 334cc, इंजन दिये जाने का अनुमान है जो 30.64bhp की पावर और 32.74Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

BSA और JAWA के बाद Yezdi की बारी

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि Yezdi ने पहली बार 1973 में भारतीय बाजार में अपनी मोटरसाइकिल और मोपेड को पेश किया था और ये उस समय लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुए थे. बहरहाल, बीएसए (BSA) और जावा (JAWA) की वापसी के बाद येज्डी (Yezdi) क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) द्वारा पुनर्जीवित (Revive) किया जानेवाला तीसरा दोपहिया ब्रांड (2-wheeler brand) होगा.

Also Read: Anand Mahindra को इस स्टार्टअप का आइडिया आया इतना पसंद कि दे डाला बड़ा ऑफर, जानें

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें