29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नयी TRK 251 के सामने कहां टिकती है 2021 Royal Enfield Himalayan? खुद जानें अंतर

नयी लॉन्च हुई Benelli TRK 251 का मुकाबला इसी साल लॉन्च हुई 2021 Royal Enfield Himalayan से है. दोनों में से कौन-सी Adventure-Tourer बाइक बेहतर है, आइए जानते हैं-

Benelli ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नयी TRK 251 एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल लॉन्च की है. कंपनी ने इस नयी Adventure-Tourer की कीमत 2.51 लाख रुपये रखी है. नयी लॉन्च हुई Adventure Tourer का मुकाबला इसी साल लॉन्च हुई 2021 Royal Enfield Himalayan से है. दोनों में से कौन-सी बाइक बेहतर है, आइए जानते हैं-

Undefined
नयी trk 251 के सामने कहां टिकती है 2021 royal enfield himalayan? खुद जानें अंतर 3

TRK 251 vs Royal Enfield Himalayan : Engine & Power

नयी Benelli TRK 251 में 250cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 9,250 आरपीएम पर 25.8 पीएस पावर और 8000 आरपीएम पर 21.1 एनएम का टॉर्क का जेनरेट कर सकता है. इसके इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. वहीं, हिमालयन में एक बड़ा 411 cc इंजन दिया गया है, जो 6,500rpm पर 24.3 PS की पावर और 4,500rpm पर 32 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है और इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

Also Read: 2021 Royal Enfield Himalayan: तस्वीरों में देखें कैसी है रॉयल एनफील्ड की नयी हिमालयन मोटरसाइकिल
Undefined
नयी trk 251 के सामने कहां टिकती है 2021 royal enfield himalayan? खुद जानें अंतर 4

TRK 251 vs Royal Enfield Himalayan : Other Specs

नयी TRK 251 में 18-लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ 170 एमएम का अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है. जबकि हिमालयन में एक छोटा 15-लीटर का फ्यूल टैंक और 220 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. कीमत की बात करें, तो बेनेली ने नयी TRK 251 Adventure Tourer की कीमत 2.51 लाख रुपये रखी है. वहीं दूसरी ओर 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत 2.10 लाख रुपये शुरू होती है.

Also Read: Royal Enfield 350 vs Benelli Imperiale 400: आपके लिए कौन सी मोटरबाइक रहेगी सही, जानें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें