10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Toyota Fortuner नये अंदाज में आयी, यहां जानें कीमत और फीचर्स

Toyota Fortuner 2021, Legender Price Specs: टोयोटा की नयी फॉर्च्यूनर (Fortuner) आ गई है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर (2021 Toyota Fortuner) फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है. अपडेटेड मॉडल लाइनअप में नयी फुली-लोडेड फॉर्च्यूनर लीजेंडर (Fortuner Legender) ट्रिम समेत 7 वेरिएंट्स हैं. नयी टोयोटा फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 31.57 लाख रुपये तक जाती है.

Toyota Fortuner 2021, Legender Price Specs: टोयोटा की नयी फॉर्च्यूनर (Fortuner) आ गई है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर (2021 Toyota Fortuner) फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है. अपडेटेड मॉडल लाइनअप में नयी फुली-लोडेड फॉर्च्यूनर लीजेंडर (Fortuner Legender) ट्रिम समेत 7 वेरिएंट्स हैं. नयी टोयोटा फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 31.57 लाख रुपये तक जाती है.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अपने प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर का नया संस्करण पेश किया, जिसकी कीमत 29.98 लाख रुपये से 37.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. कंपनी ने इस मॉडल का एक हाई-एंड संस्करण भी पेश किया, जिसे लीजेंडर नाम दिया गया और जिसकी कीमत 37.58 लाख रुपये है. नये फॉर्च्यूनर में 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो छह-स्पीड ऑटोमैटिक और सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है.

इसके अलावा 2.7-लीटर पेट्रोल पावरट्रेन के साथ सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक और फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. मैनुअल टू-व्हील डीजल संस्करण की कीमत 32.48 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक संस्करण का दाम 34.84 लाख रुपये है. इसी तरह, मैनुअल फोर-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमत 35.14 लाख रुपये है और ऑटोमैटिक का मूल्य 37.43 लाख रुपये है. मैनुअल पेट्रोल संस्करण की कीमत 29.98 लाख रुपये और ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 31.57 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा कि उसने फॉर्च्यूनर के साथ-साथ लीजेंडर की बुकिंग भी शुरू कर दी है.

Also Read: Toyota Innova Crysta नये अंदाज में आयी, जानें इस लग्जरी MPV में क्या है नया
Also Read: Tata Safari SUV आ रही नये अवतार में, लॉन्चिंग इसी महीने, जानें डीटेल्स

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel