Tata Punch Safety, 5 Star Rating, Global NCAP: टाटा मोटर्स की नयी माइक्रो एसयूवी पंच को एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग (16.453) मिली है. वहीं, ग्लोबल NCAP से बच्चों की सेफ्टी के लिए इस कार को 4-स्टार रेटिंग (40.891) दी गई है.
न्यू टाटा पंच को कंपनी ने मॉडर्न एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (ALFA) आर्किटेक्चर पर बनाया है. कंपनी के मुताबिक, इसका लंबा स्टांस, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और ड्राइविंग पोजीशन यूजर को रोड का कमांडिंग व्यू देता है.
बता दें कि जनवरी 2020 में अल्ट्रोज और दिसंबर 2018 में नेक्सॉन के बाद न्यू टाटा पंच कंपनी का तीसरा व्हीकल है जिसे इस सेफ्टी पैरामीटर के लिए अवार्ड मिला है.
इस माइलस्टोन पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के प्रेसीडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा, यह SUV इंडियन कस्टमर्स के लिए आईडियल सॉल्यूशन है, क्योंकि यह रोड पर परफेक्ट बैलेंस परफॉर्मेंस और कंफर्ट के अलावा ड्यूरेबिरेलिटी भी देती है.
जब हम इसे बना रहे थे, तभी से इस बात के लिए स्पष्ट थे कि इसके कॉम्पैक्ट साइज होने के बावजूद भी हम कस्टमर्स के लिए एक कंप्लीट पैकेज दे सकें.
पंच का मॉडल उन चार मुख्य बातों पर खरा उतरता है, जो टाटा की सभी एसयूवी को परिभाषित करते हैं. पहला इसका स्टनिंग डिजाइन, दूसरा इसका वर्सेटाइल और अट्रैक्टिव परफॉर्मेंस, तीसरा इसका स्पेशियस इंटीरियर और चौथा सेफ्टी.
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भी हमें गर्व है, जिसे इंडियन रोड्स पर सबसे सेफ पैसेंजर व्हीकल माना जाएगा. टाटा मोटर्स की यह कार इस बात का भी प्रमाण है कि भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री व्हीकल में कंपनी सेफ्टी के हाईएस्ट ग्लोबल स्टैंडर्ड को फॉलो करती है.
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भी हमें गर्व है, जिसे इंडियन रोड्स पर सबसे सेफ पैसेंजर व्हीकल माना जाएगा. टाटा मोटर्स की यह कार इस बात का भी प्रमाण है कि भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री व्हीकल में कंपनी सेफ्टी के हाईएस्ट ग्लोबल स्टैंडर्ड को फॉलो करती है.