29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

799 रुपये में घर ले जाएं Tata की नयी कार, जानें स्कीम डीटेल्स

Tata Motors EMI Scheme : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने यात्री वाहनों पर फाइनांस (finance on passenger vehicles) की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ गठजोड़ किया है. कंपनी ने इस गठजोड़ के तहत वाहनों के फाइनांस के लिए दो योजनाएं पेश की हैं.

Tata Motors EMI Scheme : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने यात्री वाहनों पर फाइनांस (finance on passenger vehicles) की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ गठजोड़ किया है. कंपनी ने इस गठजोड़ के तहत वाहनों के फाइनांस के लिए दो योजनाएं पेश की हैं.

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि त्योहारी सत्र में बिक्री को बढ़ाने तथा उत्पादों की पहुंच आसान बनाने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर दो नयी योजनाएं ‘ग्रैजुएल स्टेप अप स्कीम’ और ‘टीएमएल फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम’ पेश की गयी हैं.

कंपनी ने कहा कि ये दोनों योजनाएं नवंबर 2020 के अंत तक उपलब्ध होंगी. इनका लाभ भारत स्टेज-6 के अनुकूल सभी कारों, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और इलेक्ट्रिकल वाहनों पर लिया जा सकेगा.

Also Read: Car Discount Offers : फेस्टिव सीजन में मारुति से लेकर महिंद्रा की गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

कंपनी ने बताया कि ‘ग्रैजुएल स्टेप अप स्कीम’ के तहत उपभोक्ता प्रति लाख पर मासिक 799 रुपये की न्यूनतम किस्त का लाभ ले सकते हैं. मासिक किस्त वाहन के मॉडल व संस्करण पर निर्भर होगी.

मासिक किस्तें खरीदार की सहूलियत के हिसाब से दो साल तक धीरे-धीरे बढ़ती जाएंगी. ‘टीएमएल फ्लेक्सी ड्राइव स्कीम’ के तहत उपभोक्ता प्रत्येक साल किन्हीं तीन ऐसे महीनों का चयन कर सकते हैं, जिन महीनों में वह न्यूनतम किस्त का भुगतान करना चाहते हों.

कंपनी ने कहा कि ये योजनाएं उपभोक्ताओं को वाहन की किस्तें भरने में आसानी प्रदान करने के लिए पेश की गयी हैं. टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख (यात्री वाहन व्यवसाय) विवेक श्रीवत्स ने कहा, यह व्यक्तिगत वाहनों को लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध बनाने की हमारी मुहिम का हिस्सा है, ताकि उपभोक्ता इस साल त्योहारी सत्र में अपने वाहन का लाभ ले सकें.

टाटा मोटर्स ने इस बारे में कहा कि वह इन दोनों योजनाओं के तहत अपने सभी यात्री वाहनों पर एक्स-शोरूम कीमत के 100 प्रतिशत का ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा दे रही है.

Also Read: Best Cars Under 5 Lakhs : 5 लाख से सस्ती 5 बेस्ट कार, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें