32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Samsung लाया पहला 5G 2-in-1 लैपटॉप, इसकी खूबियां जानकर कहेंगे वाह!

Samsung Galaxy Book Flex 5G, price, launch, specifications, features: सैमसंग (Samsung) ने अपना पहला 5G पावर्ड लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. सैमसंग ने इस लैपटॉप को 2 इन 1 गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5जी (Galaxy Book Flex 5G) नाम दिया है. कंपनी ने इसे अपने हाइब्रिड पोर्टफोलियो की लेटेस्ट एंट्री के तौर पर पेश किया है. खासियत यह कि इसमें लेटेस्ट इंटेल 11वीं जेनरेशन का कोर प्रोससर दिया गया है. इसकी खूबियों में S पेन सपोर्ट और लंबा बैटरी बैकअप भी शामिल है.

Samsung Galaxy Book Flex 5G, price, launch, specifications, features: सैमसंग (Samsung) ने अपना पहला 5G पावर्ड लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. सैमसंग ने इस लैपटॉप को 2 इन 1 गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5जी (Galaxy Book Flex 5G) नाम दिया है. कंपनी ने इसे अपने हाइब्रिड पोर्टफोलियो की लेटेस्ट एंट्री के तौर पर पेश किया है. खासियत यह कि इसमें लेटेस्ट इंटेल 11वीं जेनरेशन का कोर प्रोससर दिया गया है. इसकी खूबियों में S पेन सपोर्ट और लंबा बैटरी बैकअप भी शामिल है.

Samsung Galaxy Book Flex 5G कंपनी का पहला ऐसा लैपटॉप है, जो कीबोर्ड डेक पर 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है. इसे टैबलेट मोड में रियर कैमरा के रूप में उपयोग किया जा सकता है. कंपनी ने इसकी कीमत, उपलब्धता और भात में लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने यह भी साफ नहीं किया है कि इस लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं.

Samsung Galaxy Book Flex 5G Laptop KEY SPECS

  • Display : 13.30-inch

  • Resolution : 1920×1080 pixels

  • Touchscreen : Yes

  • Processor : Core i5

  • OS : Windows 10

  • Hard disk : No

  • RAM : 16GB

  • Dimension : 304.9×202.3×13.9mm

  • Weight : 1.26 kg

Also Read: Samsung ला रहा सबसे सस्‍ता 5G स्‍मार्टफोन Galaxy A42 5G, यहां जानें डीटेल्स…

Samsung Galaxy Book Flex 5G लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Galaxy Book Flex 5G लैपटॉप में 1920×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन वाली 13.3 इंच की FHD टचस्क्रीन दी गई है. लैपटॉप के फ्रंट में एस पेन स्लॉट दिया गया है. इसमें शानदार विजुअल्स देखने को मिलते हैं और गेमिंग के दौरान यह 60 फ्रेम्स प्रति सेकेंड पर फ्रेम्स देता है.

Galaxy Book Flex 5G लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए पैनल पर 720पी फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाएगा. कीबोर्ड के ऊपर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, इसे टैबलेट के रूप में इस्तेमाल करते हुए यह रियर कैमरा के तौर पर यूज किया जा सकता है.

Galaxy Book Flex 5G 2 इन 1 नोटबुक इंटेल 11th टाइगर लेक कोर i5 या कोर i7 CPUs के साथ इंटेल Iris Xe ग्राफिक्स से लैस है. इसमें 16GB तक LPDDR4x रैम और 512GB NVMe SSD स्टोरेज दी गई है. यह लैपटॉप Windows 10 Home या फिर Windows 10 Pro पर काम करेगा.

Galaxy Book Flex 5G लैपटॉप AKG द्वारा डुअल 5 वॉट स्पीकर के साथ आता है. पावर बैकअप के लिए इस लैपटॉप में 69.7Wh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक साथ देती है. सुरक्षा के तौर पर इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इस लैपटॉप का वजन 1.26 किलोग्राम और डाइमेंशन 304.9×202.3×13.9mm है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें