36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BMW ने लॉन्च की R18 Transcontinental बाइक, इसकी कीमत 45 Hero Splendor के बराबर

BMW Motorrad R18 Transcontinental बाइक में 3 राइडिंग मोड्स Rain, Roll और Rock दिये गए हैं. यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके साथ ही, कंपनी ने इस बाइक में एंटी हॉपिंग क्लच दिया है.

BMW Motorrad R18 Transcontinental Price: जर्मनी की लग्जरी कार मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने भारतीय बाजार में नयी ‘आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल क्रूजर’ उतारी है. बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने बताया है, इस बाइक को पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में ऑर्डर किया जा सकता है. कंपनी ने कहा कि इस नयी पेशकश के साथ अब देश में क्रूजर श्रेणी में उसकी तीन मोटरसाइकिल हो गई हैं जिनके नाम हैं, आर 18, आर 18 क्लासिक और आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल.

बीएमडब्ल्यू मोटरराड आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल क्रूजर बाइक 4750 rpm पर 89bhp जेनरेट करती है और 3000 rpm पर 158Nm का टॉर्क आउटपुट देती है. यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके साथ ही, कंपनी ने इस बाइक में एंटी हॉपिंग क्लच दिया है, जो रियल व्हील हॉप को एलिमेनेट करता है. इसके साथ ही, बाइक में रिवर्स गियर भी ऑप्शनल दिया गया है.

Also Read: 30 हीरो स्प्लेंडर के बराबर है इस BMW बाइक की कीमत, 100 साल पूरे होने पर कंपनी ने उतारी नयी मोटरसाइकिल, जानें

BMW Motorrad R18 Transcontinental बाइक में 3 राइडिंग मोड्स Rain, Roll और Rock दिये गए हैं. Rain मोड में थ्रॉटल रेस्पॉन्स जेंटल है और सेफ्टी मेजर्स शानदार हैं. Roll मोड में, इंजन ऑप्टिमम थ्रॉटल प्रतिक्रिया देता है. वहीं, Rock मोड में थ्रॉटल रेस्पॉन्स शार्प है और ऑटोमैटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल देता है. इस बाइक की शोरूम कीमत 31.5 लाख रुपये है. इतनी कीमत में आप 45 हीरो स्प्लेंडर बाइक खरीद सकते हैं.

BMW R18 Transcontinental की डिजाइन के बारे में बात करें, तो इसमें एल्यूमीनियम कास्ट व्हील्स दिये गए हैं. बाइक में सीट की लंबाई 740 एमएम है. बाइक का वजन 427 किलोग्राम है. बाइक में टैंक 24 लीटर का दिया गया है, जिसमें 4 लीटर का रिजर्व रहता है. इस बाइक में कनेक्टिविटी, Adaptive Headlight, Headlight Pro, डेटाइम राइडिंग लाइट्स, लॉकेबल फ्यूल कैप, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, मार्शल गोल्ड सीरीज 2, हिल स्टार्ट कंट्रोल, एक्टिव क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें