32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Hydrogen Vehicle: ‘इंडिया एनर्जी वीक’ में रिलायंस ने पेश किया हाइड्रोजन से दौड़ने वाला ट्रक

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने इंडिया एनर्जी वीक (India Energy Week) में हाइड्रोजन से चलने वाले एक ट्रक का पेश किया. आपको बता दें कि चर्चित उद्याेगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने भी हाइड्रोजन फ्यूल से चलनेवाले ट्रक पर दांव लगाया है.

Reliance Hydrogen Truck: आज के समय में अधिकतर वाहन निर्माता कंपनियां नयी तकनीकों पर अपना ध्यान लगा रही हैं. पेट्रोल और डीजल की महंगाई और इनसे पर्यावरण को होनेवाले नुकसान को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के साथ साथ अब हाइड्रोजन (Hydrogen Fuel) से चलनेवाली गाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. टोयोटा ने सबसे पहले कार सेगमेंट में अपनी हाइड्रोजन कार मिराई (Toyota Mirai) का प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया था. वहीं, भारी वाहन सेगमेंट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने इंडिया एनर्जी वीक (India Energy Week) में हाइड्रोजन से चलने वाले एक ट्रक का पेश किया. आपको बता दें कि चर्चित उद्याेगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने भी हाइड्रोजन फ्यूल से चलनेवाले ट्रक पर दांव लगाया है.

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ‘इंडिया एनर्जी वीक’ में हाइड्रोजन से चलने वाले एक ट्रक का प्रदर्शन किया है. हाइड्रोजन को सबसे स्वच्छ ईंधन माना जाता है और इससे सिर्फ पानी और ऑक्सीजन का उत्सर्जन होता है. अशोक लीलैंड द्वारा विनिर्मित दो बड़े हाइड्रोजन सिलेंडर वाले इस ट्रक को मुख्य स्थल के बगल में एक हॉल में रखा गया है. यहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन किया था.

Also Read: गौतम अडानी की कंपनी ला रही है हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक, लॉन्चिंग इसी साल

ट्रक के पास एक डिस्प्ले के जरिये बताया गया है कि यह सड़क पर देश का पहला एच2आईसीई प्रौद्योगिकी वाला ट्रक है. ट्रक में यदि परंपरागत डीजल ईंधन या हालिया पेश तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के स्थान पर हाइड्रोजन का इस्तेमाल होता है, तो इससे उत्सर्जन लगभग शून्य हो जाता है. इसमें कहा गया है कि एच2आईसीई वाहन का प्रदर्शन डीजल आईसीई के समान होता है.

एच2 हाइड्रोजन का सूत्र है और आईसीई आंतरिक दहन इंजन के लिए है. भारत हाइड्रोजन के उपयोग पर तेजी से जोर दे रहा है. इसका उत्पादन बिजली का उपयोग कर पानी को विभाजित करके किया जाता है.

इस्पात संयंत्रों से लेकर उर्वरक इकाइयों तक में हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां यह हाइड्रोकॉर्बन का स्थान ले सकता है. हाइड्रोजन का इस्तेमाल वाहन ईंधन के रूप में भी किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल इसकी विनिर्माण लागत काफी ऊंची है. हालांकि, इसके बावजूद कंपनियां हाइड्रोजन विनिर्माण में निवेश कर रही हैं.

पिछले महीने गौतम अडानी के समूह ने हाइड्रोजन ट्रक की योजना की घोषणा की थी. अडानी समूह ने पहले घोषणा की थी कि वह अगले 10 साल में हरित हाइड्रोजन और संबद्ध पारिस्थितिक तंत्र में 50 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है.

वहीं, रिलायंस समूह नवीकरणीय बिजली उत्पादन के अलावा समूचे हाइड्रोजन पारिस्थतिकी तंत्र में निवेश कर रहा है. कंपनी को कॉर्बन-मुक्त करने की योजना के तहत रिलायंस गुजरात में कई हरित ऊर्जा परियोजनाओं में छह लाख करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. (भाषा इनपुट के साथ)

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें