Mobile App Loan News: छोटे पर्दे के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की स्टारकास्ट के लिए नवंबर महीने में सबसे बुरी खबर आई. शो के राइटर अभिषेक मकवाना ने खुदकुशी कर ली. सुसाइड नोट में अभिषेक ने आर्थिक तंगी का जिक्र किया था. इसका जिक्र इसलिए कि शुरुआती जांच में पता चला ऐप से लोन के कारण अभिषेक ने खुदकुशी की है. इसकी आशंकी उनके बड़े भाई ने भी जाहिर की थी. दरअसल, डिजिटल दौर में मोबाइल ऐप से लोन देने की पेशकश की जा रही है. यही चिंता की बात है.
हैदराबाद में पुलिस की कार्रवाई
हैदराबाद में शुक्रवार को अवैध लोन ऐप्स केस में कॉल सेंटर पर छापा मारा गया. साइबराबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने क्यूबेवो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (स्काइलाइन) कॉल सेंटर पर छापा मारकर चीनी नागरिक यी बाई उर्फ डेनिस समेत सत्य पाल ख्यालिया, अनिरुद्ध मल्होत्रा, हेमंत सेठ को पकड़ा. सभी पर 11 इंस्टेंट लोन ऐप्लिकेशन से लोगों को लोन देकर जुर्माना समेत भारी भुगतान वसूलने का आरोप है.
आप इन लोन ऐप्स से रहें सावधान
लोन ग्राम, कैश ट्रेन, कैश बस, ट्रिपल ए कैश, सुपर कैश, मिंट कैश, हैप्पी कैश, लोन कार्ड, रीपे वन, मनी बॉक्स, मंकी बॉक्स
RBI ने खास गाइडलाइंस जारी किया
पुलिस ने खुलासा किया कॉल सेंटर्स से डिफॉल्टर्स को परेशान करने के साथ धमकियां दी जाती थी. आरोपियों ने कर्जदारों के रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को फर्जी कानूनी नोटिस भेज ब्लैकमेल भी किया. इसी बीच आरबीआई ने गाइडलाइंस जारी की है. ऐप से लोन लेने वालों को सावधान किया गया है.
गाइडलाइंस में आपके लिए क्या है?
मोबाइल ऐप से लोन लेने वाले सावधान
डिजिटल प्लेटफॉर्म से लोन लेने से बचें
बिना पेपरवर्क के फटाफट लोन लेना गंभीर
लोन में ज्यादा ब्याज और छिपे हुए चार्ज
लोन देने वाले ऐप्स की शिकायत दर्ज कराएं
RBI से रजिस्टर्ड बैंकों पर करें भरोसा
फटाफट लोन को ना कहना सीखें...
बड़ी बात यह है गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स हैं, जिससे चुटकियों में लोन देने की बात की जाती है. अधिकांश मामलों में लोन लेने वालों को काफी दिक्कतें भी होती हैं. जब भी आप कोई ऐप इंस्टाल करते हैं तो वो कई परमिशन मांगता है. परमिशन के बाद ऐप की पहुंच कांटैक्ट लिस्ट, कैमरा, माइक्रोफोन तक हो जाती है. यही सबसे बड़ी मुसीबत है. ऐप से लोन लेने वालों के साथ फ्रॉड भी बढ़ जाता है. आप भी आरबीआई की गाइडलाइंस को फॉलो करें और फटाफट लोन लेने के चक्कर में टेंशन ना लें.
Posted : Abhishek.