36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्क जुकरबर्ग ने एक दिन में गंवाए 31 बिलियन डॉलर, अंबानी-अडानी से कम हुई संपत्ति

Mark Zuckerberg Networth: फेसबुक मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 31 अरब डॉलर कम हो गई है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर की लिस्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ अब 84.8 अरब डॉलर रह गई है.

Mark Zuckerberg Wealth : सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग को बड़ा झटका लगा है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट आयी है. कंपनी के शेयर लगभग 25 फीसदी लुढ़क गए. इस गिरावट के बाद मेटा का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर तक गिर गया.

कम हुई मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति

मेटा के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट आने से मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 31 अरब डॉलर कम हो गई. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर की लिस्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ अब 84.8 अरब डॉलर रह गई है और वे दुनिया के 10 सबसे अमीरों की लिस्ट से बाहर होकर 12वें नंबर पर आ गए हैं.

Also Read: Facebook से मोहभंग! घट रहे यूजर्स, कम हो रही कमाई, क्या है वजह?
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से पीछे हुए मार्क जुकरबर्ग

शेयरों में भारी गिरावट के चलते मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 31 अरब डॉलर की जबरदस्त गिरावट आयी और वह 2015 के बाद पहली बार दुनिया के शीर्ष 10 सबसे धनी लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए. टॉप 10 लिस्ट में से बाहर होने के चलते वह अमीरों की सूची में भारतीय बिलेनियर मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से पीछे हो गये हैं.

एलॉन मस्क को भी जनवरी में हुआ था नुकसान

मेटा के चीफ मार्क जुकरबर्ग के अलावा, संपत्ति में इतनी भारी गिरावट देखने वाले एकमात्र दूसरे व्यक्ति टेस्ला के चीफ एलॉन मस्क हैं. उन्होंने नवंबर 2021 में टेस्ला इंक के शेयरों में गिरावट के बाद 35 बिलियन डॉलर का नुकसान झेला था. मस्क को जनवरी में भी 25.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था.

Also Read: Facebook का फीका पड़ा जादू, वजह JIO तो नहीं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें