25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

JioPhone Next Launch : दिवाली तक आ जायेगा जियो का फोन, जानें क्यों हो गयी देरी

कंपनी ने बताया है कि दिवाली से पहले फोन बाजार में आ जायेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस फोन के संबंध में बताया था कि जियो और गूगल द्वारा संयुक्त रूप से इस फोन को तैयार किया जा रहा है. यह फोन 10 सितंबर से आपके पास मौजूद होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जियोफोन नेक्स्ट का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब और थोड़ा बढ़ गया है. अब फोन लेने के लिए आपको दिवाली के त्योहारी सीजन का इंतजार करना पड़ेगा. वैश्विक स्तर पर चिप की कमी की वजह से यह देरी हुई है.

कंपनी ने बताया है कि दिवाली से पहले फोन बाजार में आ जायेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस फोन के संबंध में बताया था कि जियो और गूगल द्वारा संयुक्त रूप से इस फोन को तैयार किया जा रहा है. यह फोन 10 सितंबर से आपके पास मौजूद होगा.

Also Read: जानिए फिर कब शुरू होगी जियोफोन की बुकिंग

जियो के इस फोन का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसके कई फीचर्स की जानकारी पहले ही सार्वजनिक की गयी है. फोन में क्या – क्या खूबियां हैं इस संबंध में भी कई जगहों पर जानकारी उपलब्ध है. अब ‘‘दोनों कंपनियों ने आगे और सुधार के लिए सीमित उपयोगकर्ताओं के साथ जियोफोन नेक्स्ट का परीक्षण शुरू कर दिया है.

दीवाली के त्योहारी सीजन तक इसे अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रूप से काम जारी है. बयान में आगे कहा गया कि इस अतिरिक्त समय से वैश्विक स्तर पर पूरे उद्योग में देखी जा रही अर्धचालकों की कमी को कम करने में भी मदद मिलेगी. जियो और गूगल ने कहा कि उन्होंने बहुप्रतीक्षित जियोफोन नेक्स्ट की पेशकश की दिशा में काफी प्रगति की है। इस फोन को दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से भारत में बना रही हैं.

Also Read: JIOPHONE NEXT : 10 सितंबर से बाजार में मिलने लगेगा JioPhone Next, जियो और गूगल ने बनाया है यह स्मार्ट फोन

जियोफोन नेक्स्ट अपनी तरह का पहला उपकरण है, जिसमें एंड्राइड और प्ले स्टोर पर आधारित ऑप्टिमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है। अनुमान है कि जियोफोन नेक्स्ट बेहद किफायती स्मार्टफोन होगा, हालांकि इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel