23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jawan : शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म को फॉलो कर रही Police, देखें मैसेज वर्ना बदल जाएगा हुलिया

दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस रोड सेफ्टी के बारे में मैसेज देने के लिए जवान में शाहरुख खान के रोल का क्रिएटिव तरीके से यूज कर रही है. भारत में पुलिस विभाग रोड सेफ्टी, साइबर सिक्योरिटी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए ट्रेंडिंग सब्जेक्ट का इस्तेमाल करती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नई दिल्ली : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान‘ (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह फिल्म न केवल दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, बल्कि पुलिस के लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण हो गई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और यूपी पुलिस (UP Police) इस फिल्म के एक सीन को बाकायदा रोड सेफ्टी (Road Safety) का मैसेज देने के लिए मीम्स के रूप में भी यूज कर रही है.

शाहरुख खान की फिल्म जवान से रोड सेफ्टी का मैसेज दे रही दिल्ली-यूपी पुलिस

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस रोड सेफ्टी के बारे में मैसेज देने के लिए जवान में शाहरुख खान के रोल का क्रिएटिव तरीके से यूज कर रही है. भारत में पुलिस विभाग रोड सेफ्टी, साइबर सिक्योरिटी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए ट्रेंडिंग सब्जेक्ट का इस्तेमाल करती है. चूंकि, शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, तो दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने रोड सेफ्टी पर प्रभावशाली मैसेज देने के लिए फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर रचनात्मक तरीके से इस्तेमाल पर पोस्ट किया है.

बच्चा, बड़ा या जवान, हेलमेट बचा सकता है जान

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (ट्विटर) पर शाहरुख खान की फिल्म पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘”बच्चा, बड़ा या जवान, हेलमेट बचा सकता है जान.’ दिल्ली पुलिस के पोस्ट वीडियो में सबसे पहले एक टेक्स्ट खुलता है, जिसमें लिखा है, बच्चे, बड़े या जवान, सबको चाहिए..’ फिर यह फिल्म के एक दृश्य को दिखाने के लिए बदल जाता है. जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, तभी एक महिला शाहरुख खान से पूछती है, ‘ये बताओ तुम्हें क्या चाहिए.’ इसके बाद स्क्रीन पर फिल्म में शाहरुख खान के बैंडेड लुक के बैकग्राउंड के साथ एक टेक्स्ट दिखाई देता है. इसमें लिखा है, ‘मुझे हेलमेट चाहिए.’

जवान हो या बूढ़े, दोपहिया वाहन पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी ना भूलें

इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस के अलावा यूपी पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म जवान के जरिए लोगों में रोड सेफ्टी का मैसेज दे रही है. यूपी पुलिस ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक मैसेज पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, ‘जवान हो या बूढ़े, दोपहिया वाहन पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी ना भूलें.’ यूपी पुलिस द्वारा शेयर किए गए क्रिएटिव में रोड सेफ्टी मैसेज देने के लिए जवान के चेहरे पर पट्टी बांधे हुए शाहरुख खान का लुक दिखाया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘इससे बचने के लिए’ और कैप्शन के साथ एक हेलमेट दिखाई देता है और फिर लिखा होता है, ‘इसे गले लगाओ.’

रोड एक्सीडेंट में सबसे अधिक युवाओं की जा रही है जान

आपको बताते चलें कि भारत में होने वाली रोड एक्सीडेंट में सबसे अधिक युवाओं की जान जा रही है. एनसीआरबी के एक आंकड़े के अनुसार, भारत में वर्ष 2021 में 4,03,116 दुर्घटनाएं हुईं. इनमें 1,55,662 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,71,884 लोग घायल हो गए. कुल हादसों में ओवरस्पीडिंग के सबसे अधिक करीब 58.7 फीसदी मामले है, जबकि इसमें लापरवाही से ड्राइविंग करने या ओवरटेकिंग के 25.7 फीसदी शामिल हैं. भारत में आए दिन होने वाले सड़क हादसों में सबसे अधिक युवाओं की जान जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में सड़क हादसों में मारे गए 10 लोगों में से कम से कम एक भारत से होता है.

Also Read: Jawan Box Office: शाहरुख खान की जवान ने महज 5 दिन में कमाए 574 करोड़, गदर 2-पठान का तोड़ दिया रिकॉर्ड

रोड सेफ्टी नियमों का पालन करना सबके लिए जरूरी

सड़क सुरक्षा नियम और कानून कहते हैं कि गाड़ी चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

कार में बैठने या ड्राइविंग करते समय सीटबेल्ट लगाएं और मोटरसाइकिल समेत दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनें.

फुटपाथों पर संभलकर चलें और जेब्रा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें.

गाड़ियों की गति सीमा का हमेशा ध्यान रखें.

कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel