28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Facebook Messenger के साथ मर्ज हुआ Instagram DM, मजेदार हुआ चैट एक्सपीरिएंस

Facebook Messenger, Instagram, Cross Messaging : सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Facebook) ने अपने फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) को फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) की डायरेक्ट मैसेज (DM) सर्विस के साथ मर्ज कर दिया है. यूजर्स इंस्टाग्राम से मैसेंजर पर और मैसेंजर से इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज सकते हैं, इसे क्रॉस मैसेजिंग कहते हैं.

Facebook Messenger, Instagram, Cross Messaging : सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Facebook) ने अपने फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) को फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) की डायरेक्ट मैसेज (DM) सर्विस के साथ मर्ज कर दिया है. यूजर्स इंस्टाग्राम से मैसेंजर पर और मैसेंजर से इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज सकते हैं, इसे क्रॉस मैसेजिंग कहते हैं.

फेसबुक ने इस अपडेट का ऐलान हाल ही में ब्लॉग पोस्ट के जरिये किया है. इससे लोगों का चैटिंग एक्सपीरिएंस काफी मजेदार होने वाला है. यह नया फीचर रोल आउट होते ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपने अनुभव साझा किये. क्रॉस मैसेजिंग फीचर एंड्रॉयड और iOS वर्जन में उपलब्ध होगा. यूजर्स को इसके लिए ऐप स्टोर्स से ऐप अपडेट करना होगा.

क्रॉस मैसेजिंग फीचर ऐसे करें यूज

इंस्टाग्राम से मैसेंजर कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेजने के लिए एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर जाकर इंस्टाग्राम का लेटेस्ट ऐप डाउनलोड या अपडेट करना होगा. इसी तरह मैसेंजर से इंस्टाग्राम कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेजने के लिए भी यूजर्स को लेटेस्ट मैसेंजर ऐप डाउनलोड या अपडेट करना होगा. इंस्टाग्राम अपडेट के बाद मैसेंजर प्लेटफॉर्म के ज्यादातर फीचर्स और यूजर इंटरफेस यानी UI एक जैसे होंगे.

Also Read: Facebook ला रहा मिनी सोशल नेटवर्क, आस-पास से जान-पहचान बनाने में करेगा आपकी मदद

जुड़े नये फीचर्स

प्लेटफॉर्म के डायरेक्ट मैसेज पर नयी खूबियों में चैटबॉक्स का रंग बदलना, इमोजी के साथ रिएक्शन, सेल्फी स्टिकर बनाना शामिल है. इन फीचर्स के अलावा नये अपडेट में कुछ और नये फीचर्स दिये गए हैं, जिनमें वॉच टुगेदर (दोस्तों के साथ ट्रेंडिंग वीडियोज देखें) और वैनिश मोड (निश्चित समय के 7 मैसेज खुद गायब होना) शामिल है. बता दें कि इंस्टाग्राम से इंस्टाग्राम पर की गई कॉल और मैसेज केवल इंस्टाग्राम ऐप में ही मौजूद रहेंगे.

ऑप्शन को कर सकते हैं इग्नोर

शुरुआती सेटअप में अगर यूजर फेसबुक के साथ प्रोफाइल सिंक करना चाहे, तो मैसेंजर उसका इंस्टाग्राम नाम और प्रोफाइल फोटो ऐक्सेस करेगा. दोनों प्लेटफॉर्म पर यूजरनेम एक जैसा रहेगा. इंस्टाग्राम से फेसबुक मैसेंजर पर चैट के लिए यूजर को उस कॉन्टैक्ट का नाम सर्च करना होगा. इससे यूजर्स को यह जानने में मदद मिलेगी कि यह कॉन्टैक्ट मैसेंजर से है या इंस्टाग्राम से. वैसे अगर आप चाहें तो ऐप पर इस नये बदलाव के ऑप्शन को इग्नोर भी कर सकते हैं. Not Now ऑप्शन से यूजर्स दोनों मैसेजिंग ऐप को मर्ज करने से बच सकते हैं.

Also Read: Twitter ने बदल डाला Retweet करने का तरीका, अफवाहों पर लगेगी लगाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें