How To Convert Normal Cycle Into E-Cycle : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) इलाहाबाद के तीन छात्रों ने ईको-सी प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक स्टार्टअप कंपनी स्थापित की है, जो सामान्य साइकिल को एक किफायती इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल देगी.
यह कंपनी इस संस्थान के तीन छात्रों- गुगलोथ विजय नायक, रवि शंकर और विशाल ने शुरू की है और कंपनी को अंबेडकर सोशल इनोवेशन इनक्यूबेशन मिशन ने निवेश के तौर पर 30 लाख रुपये की राशि दी है.
कंपनी के संस्थापकों में से एक गुगलोथ विजय नायक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनकी कंपनी बाजार में उपलब्ध साइकिलों को लोगों की पसंद और जरूरत के उपकरणों का उपयोग कर इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलती है.
उन्होंने बताया कि बदली हुई साइकिल बैटरी से स्वतः ही चलती है और व्यक्ति इसे सामान्य साइकिल की तरह भी चला सकता है. साइकिलों में उपयोग किये जा रहे सभी उपकरण आगामी प्रौद्योगिकियों से पूरी तरह से एकीकृत किये जाने योग्य हैं.
नायक ने बताया कि एक सामान्य साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में परिवर्तित करने में करीब 18,000 रुपये का खर्च आता है और इसमें अलग की जा सकनेवाली (डिटैचेबल) बैटरी लगायी जाती है, जिससे व्यक्ति कहीं भी बैटरी अलग कर उसे घर में रिचार्ज कर सकता है.
उन्होंने बताया कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में करीब 7,000 रुपये मूल्य की बैटरी लगती है और एक बार चार्ज करने पर यह 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. यह साइकिल 85 किलोग्राम तक का वजन ढोने में सक्षम है.
उन्होंने बताया कि यदि व्यक्ति कंपनी के पास से इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदता है तो उसकी कीमत 22,000 रुपये होगी. कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल आईआईटी मंडी (हिमाचल) और दो साइकिल तेलंगाना में आपूर्ति की है और इसके बेहद उत्साहजनक परिणाम आये हैं. (भाषा इनपुट के साथ)