26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Eco-C से सामान्य साइकिल को बदलें E-साइकिल में, जानें क्या है यह कमाल

IIIT इलाहाबाद के तीन छात्रों ने ईको-सी प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक स्टार्टअप कंपनी स्थापित की है, जो सामान्य साइकिल को एक किफायती इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल देगी.

How To Convert Normal Cycle Into E-Cycle : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) इलाहाबाद के तीन छात्रों ने ईको-सी प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक स्टार्टअप कंपनी स्थापित की है, जो सामान्य साइकिल को एक किफायती इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल देगी.

यह कंपनी इस संस्थान के तीन छात्रों- गुगलोथ विजय नायक, रवि शंकर और विशाल ने शुरू की है और कंपनी को अंबेडकर सोशल इनोवेशन इनक्यूबेशन मिशन ने निवेश के तौर पर 30 लाख रुपये की राशि दी है.

Also Read: OMG! बिना पैडल के भागेगी देसी साइकिल, गजब का इनोवेशन देख Anand Mahindra ने दे डाला ऑफर

कंपनी के संस्थापकों में से एक गुगलोथ विजय नायक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनकी कंपनी बाजार में उपलब्ध साइकिलों को लोगों की पसंद और जरूरत के उपकरणों का उपयोग कर इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलती है.

उन्होंने बताया कि बदली हुई साइकिल बैटरी से स्वतः ही चलती है और व्यक्ति इसे सामान्य साइकिल की तरह भी चला सकता है. साइकिलों में उपयोग किये जा रहे सभी उपकरण आगामी प्रौद्योगिकियों से पूरी तरह से एकीकृत किये जाने योग्य हैं.

Also Read: Hero ने लॉन्च की सस्ती Smart E-Bike, फुल चार्ज होकर चलेगी 60km

नायक ने बताया कि एक सामान्य साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में परिवर्तित करने में करीब 18,000 रुपये का खर्च आता है और इसमें अलग की जा सकनेवाली (डिटैचेबल) बैटरी लगायी जाती है, जिससे व्यक्ति कहीं भी बैटरी अलग कर उसे घर में रिचार्ज कर सकता है.

उन्होंने बताया कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में करीब 7,000 रुपये मूल्य की बैटरी लगती है और एक बार चार्ज करने पर यह 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. यह साइकिल 85 किलोग्राम तक का वजन ढोने में सक्षम है.

Also Read: New Electric Bike: टू व्हीलर ईवी बाजार में सनसनी मचाने आयी नयी गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

उन्होंने बताया कि यदि व्यक्ति कंपनी के पास से इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदता है तो उसकी कीमत 22,000 रुपये होगी. कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल आईआईटी मंडी (हिमाचल) और दो साइकिल तेलंगाना में आपूर्ति की है और इसके बेहद उत्साहजनक परिणाम आये हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: LML ने भारत में उतारे इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और साइकिल, देखें PHOTOs

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें