34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Explainer: 3G और 4G से कितना तेज होगा 5G?

PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित India Mobile Congress 2022 में 5G Telecom सेवा की शुरुआत की है. नये जमाने की 5G Technology बेहतर वॉइस क्वालिटी और कनेक्टिविटी के साथ आयी है. आइए जानें 3G, 4G और 5G में क्या है अंतर?

3G 4G 5G Speed: शनिवार, 1 अक्टूबर से भारत में 5G इंटरनेट सर्विस (5G Service) की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress 2022) में 5जी टेलीकॉम (5G Telecom) सेवा की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के दौरान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) समेत व्यापार जगत की कई हस्तियां शामिल रहीं. भारत में 5जी कनेक्टिविटी (5G Connectivity) सर्विस की शुरुआत 13 शहरों से हो रही है. देशभर में अलग-अलग चरणों में 5जी सर्विस शुरू करने की तैयारी है. नये जमाने की 5जी तकनीक (5G Technology) बेहतर वॉइस क्वालिटी और कनेक्टिविटी के साथ आयी है.

4जी नेटवर्क से अधिक तेजी और बेहतर क्षमता

मोबाइल फोन और इंटरनेट यूजर्स के लिए 5जी वायरलेस टेक्नोलॉजी की पांचवीं पीढ़ी है. यह 4जी नेटवर्क की तुलना में अधिक तेजी और बेहतर क्षमता उपलब्ध करायेगी. वायरलेस तकनीक की हर जेनरेशन ने यूजर्स को कुछ नया, अलग और बेहतर दिया है. इसी तरह 5जी तकनीक भी काफी कुछ बदलने जा रही है. यह तकनीक यूजर्स को बहुत कुछ नया देने जा रही है. 5जी नेटवर्क से सेल्फ ड्राइविंग कारों की कनेक्टविटी में काफी सुधार होगा. सर्वर और फोन के बीच संचार और अधिक बेहतर होगा. 5जी तकनीक के जरिये 1 से 2 GBPS की स्पीड मिलने का दावा किया जा रहा है.

Also Read: 5G in India: लखनऊ समेत 13 शहरों में आज से शुरू हुई 5G सेवा, अब 10 गुना तेज मिलेगी इंटरनेट स्पीड
3G, 4G और 5G में क्या है अंतर?

मोबाइल नेटवर्क की जेनरेशन को ‘G’ कहते हैं. समय के साथ बेहतर होती तकनीक से हमने 1जी से 5जी तक का सफर तय कर लिया है. संचार की पांच पीढ़ियों- 1जी, 2जी, 3जी, 4जी और 5जी में बहुत अंतर है. 1जी 1984 में आया था, 2जी 1999 में, 3जी 2002 में, 4जी 2010 और 5जी तकनीक 2015 में दुनिया में आ गई थी. 1G मोबाइल की स्पीड काफी कम थी, जो लगभग 24 केबी प्रति सेकेंड थी. इसमें कोई इमेज या मैसेज भेजना संभव नहीं था और सिर्फ कॉल किया जा सकता था. 2G तकनीक में स्पीड बढ़कर 64केबी प्रति सेकेंड हो गई. इसमें कॉल के साथ मैसेज करना भी संभव हो पाया. 3G तकनीक में स्पीड बढ़कर 2 एमबी प्रति सेकेंड हो गई. इसमें कॉल, मैसेज के साथ ही धीमी स्पीड में ही सही, इंटरनेट चलाना भी संभव हो गया. 3जी आने के बाद ही मल्टीमीडिया फोन आये. 4G तकनीक में स्पीड बढ़कर 200 एमबी प्रति सेकेंड से ज्यादा हो गई. इसमें कॉल, मैसेज, तेज स्पीड इंटरनेट के साथ ही वीडियो कॉल की सुविधा भी मिलने लगी. 5G तकनीक में स्पीड बढ़कर 20जीबी प्रति सेकेंड हो जाएगी.

Also Read: Explainer: 5G नेटवर्क क्या है और यह कैसे करेगा काम? यहां जानें हर वह बात, जो जानना चाहते हैं आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें