Honor Play 40 Plus Price & Specifications: Honor ने अपनी Play Series का नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है. ऑनर प्ले 40 प्लस कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है. इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रॉसेसर, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर जैसे फीचर्स दिये गए हैं. फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है.
Honor Play 40 Plus Features
ऑनर प्ले 40 प्लस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा. कंपनी इस स्मार्टफोन में कंपनी टियरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले ऑफर कर रही है. स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट प्रॉसेसर का सपोर्ट मिल रहा है. यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आया है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज ऑप्शन और 8GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है.
Honor Play 40 Plus Specifications
Display : 6.74 inch
Front Camera : 5MP
Rear Camera : 50MP + 2MP + 2MP
Processor : MediaTek Dimensity 700
RAM : 8GB
Storage : 256GB
OS : Android 12
Battery : 6000mAh
Honor Play 40 Plus Price & Availability
ऑनर कंपनी में अपने नये स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में पेश किया है. फिलहाल यह स्मार्टफोन चाइना के मार्केट में लॉन्च हुआ है. वहां कंपनी इस स्मार्टफोन को 2 स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश कर रही है. इसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज ऑप्शन और 8GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को शुरुआती कीमत 1199 युआन में पेश किया है. भारतीय रुपये में देखा जाए, तो यह लगभग 13,750 रुपये के आसपास बैठता है. यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शंस- ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और पर्पल में आया है. यह स्मार्टफोन फिलहाल चीन के मार्केट में उतारा गया है. यह फोन भारत में कब तक लॉन्च होगा, इस बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है. यह फोन चीन के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है.