26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Hero Xtreme 300 और XPulse 300 से उठा पर्दा, Bajaj Pulsar और RE Himalayan से होगा मुकाबला

Hero जल्द ही भारत में अपने 2 नये प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है. इनमें Xtreme 300 और XPulse 300 शामिल है. हाल ही में Hero की इन दोनों बाइक्स को टेस्टिंग के दौरान लद्दाख में स्पॉट किया गया है. बता दें भारत में लॉन्च होने के बाद इनका मुकाबला Bajaj के Pulsar और Royal Enfield के Himalayan से होगा.

Hero Xtreme 300 and XPulse 300: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) जल्द ही भारत में अपने दो नये प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है. इनमें Xtreme 300 और XPulse 300 शामिल है. बता दें Hero की तरफ से आने वाली Xtreme एक सिटी कम्यूटर बाइक है और वहीं दूसरी तरफ Xpulse एक ऑफ रोडिंग बाइक. फिलहाल कंपनी के पास इन दोनों ही बाइक्स के 200cc इंजन वाले वैरिएंट्स मौजूद हैं. लेकिन, अब कंपनी ने इन दोनों ही बाइक्स के 300cc वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

लद्दाख में हुई टेस्टिंग

Hero Motocorp की Xtreme 300 और XPluse 300 को टेस्टिंग के दौरान लद्दाख में देखा गया है. टेस्टिंग के दौरान इन दोनों ही बाइक्स को पूरी तरह से ढक कर रखा गया था. बता दें कंपनी ने इन दोनों ही बाइक्स को नये प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और इस प्लेटफॉर्म पर केवल 300cc की बाइक्स ही बनायीं जाती है. आने वाली Xtreme 300 फुली फेयर्ड बाइक होगी जबकि, XPulse एक एडवेंचर बाइक होने वाली है.

Also Read: Honda Activa 7G स्कूटर जल्द भारत में होगा लॉन्च, मिलेंगी ये खूबियां
Hero Xtreme 300

Hero Xtreme 300 की बात करें तो यह एक फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक होने की उम्मीद है. यह दिखने में अपने Xtreme 200 वर्जन से काफी बड़ी लगती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक को पहली Karizma ZMR से प्रेरित होकर बनाया गया है. यह दिखने में काफी हद तक उसी तरह की हो सकती है. बता दें कंपनी इस बाइक में फीचर्स की कोई कमी नहीं करने वाली है. इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको अलॉय व्हील्स, स्पोर्टी क्लिप-ऑन हैंडलबार्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इस बाइक का 300cc इंजन 30bhp की पावर और 25nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. भारत में इस बाइक का मुकाबला KTM RC 390, BMW G310RR और TVS Apache RR 310 से होने वाला है.

Hero XPulse 300

Hero की XPulse 300 एक एडवेंचर बाइक होने वाली है. कमपनी ने पहली बार इस बाइक के ट्रेलिस फ्रेम को 2020 में जनता के सामने पेश किया था. टेस्टिंग के दौरान बाइक्स की कुछ फीचर्स से पर्दा उठा है. इस बाइक में आपको रेड ट्रेलिस फ्रेम, क्लच कवर,पेटल डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट स्पोक व्हील, क्रोम फिनिश्ड साइड स्टैंड, 21 इंच फ्रंट व्हील और 18 इंच रियर व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं. भारत में इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Himalayan, KTM RC 390, BMW G310GS और Yezdi Adventure से होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें