Happy Mother's Day Wishes WhatsApp Status Images: मदर्स डे पूरी दुनिया में हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. मां को समर्पित यह दिन उनके प्रति आभार जताने के लिए सबसे अच्छा दिन है. अगर मम्मा के लिए कोई स्पेशल दिन बना है, तो उस दिन को बेहद खास बनाना हमारी जिम्मेदारी है. इस दिन को मां के लिए खास बनाना है तो उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाएं भी दें. इस काम में मदद करता है सोशल मीडिया, जिस पर अक्सर लोग अपनी भावनाएं लिखकर जाहिर करते हैं. अगर आप स्टेटस में लगाने के लिए मां के लिए दिल को छू लेनेवाले शब्दों की तलाश में हैं, तो मदर्स डे के ये कोट्स बिल्कुल परफेक्ट हैं. इन्हें आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस और फेसबुक-इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाकर अपनी मां के लिए प्यार और आभार जता सकते हैं.
जिसका ऊपर अंत नहीं, उसे हम आसमां कहते हैं
इस जहां में जिसके प्यार का अंत नहीं, उसे हम मां कहते हैं.
हैप्पी मदर्स डे
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी-सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
Happy Mother's Day

उसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे लेकिन मां का प्यार कभी कम नहीं होता.
हैप्पी मदर्स डे
हालातों के आगे जब साथ ना जुबां होती है
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है.
Happy Mother's Day
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आयी,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आयी.
हैप्पी मदर्स डे