Google Pay यूजर्स के लिए काम की खबर है. कंपनी ने स्प्लिट एक्सपेंस फीचर को रोलआउट कर दिया है, जिसका इंतजार गूगल पे यूजर्स को काफी लंबे वक्त से था. इस फीचर का ऐलान पिछले माह Google For India इवेंट में किया गया था, जिसे फाइनली भारत में रोलआउट कर दिया गया है.
गूगल पे यूजर्स गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से Google Pay ऐप को अपडेट करने के बाद बिल्स स्प्लिट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी का यह नया स्प्लिट एक्सपेंस फीचर यूजर्स को आसानी से बिल्स को स्प्लिट करने की सुविधा देता है. यह मैन्युअली अमाउंट पर चर्चा या कैल्कुलेट करने की जरूरत को कम कर देगा.
Google Pay ऐप यह भी दिखाता है कि सभी ने राशि का भुगतान किया, जो उस व्यक्ति को ट्रैक करने में मदद करेगा, जो भुगतान करना भूल गया है. नया बिल स्प्लिटिंग फीचर स्प्लिटवाइज ऐप के काम करने के तरीके के समान है. आइए जानें इसके बारे में डीटेल से-
Google Pay का नया फीचर Split Expense क्या है?
गूगल पे का यह फीचर ग्रुप पेमेंट की तरह काम करता है. इसमें यूजर्स को एक साथ कई लोगों को पैसे ट्रांसफर करने में मदद मिलती है. अगर कोई चार दोस्त किसी रेस्टोरेंट में खाने गए हैं और कुल बजट 1400 रुपये आया है, ऐसे में गूगल बिल्स स्प्लिट फीचर 1400 रुपये का बिल आपस में बांटने की सुविधा देगा. इसके लिए यूजर को पेमेंट आॅप्शन में जाकर 1400 रुपये दर्ज करने होंगे. इसके बाद चार लोगों का नाम सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद हर व्यक्ति के हिस्से में 350 रुपये का बिल आयेगा.
Google Pay Split Expense Feature कैसे इस्तेमाल करें?
सबसे पहले अपने फोन में गूगल पे ऐप ओपन करें
इसके बाद New Payment बटन पर टैप करें
अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां टॉप में सर्च बार ऑप्शन और बॉटम में New Group ऑप्शन दिखेगा
New Group पर क्लिक कर अपना नाम और दोस्तों का नाम दर्ज करें और नेक्स्ट बटन प्रेस कर दें
इसके बाद ग्रुप का नाम एंटर कर Create बटन पर क्लिक कर दें
अब इस ग्रुप के जरिये अपने दोस्तों के साथ स्प्लिट बिल का पेमेंट कर सकते हैं
ग्रुप बनने के बाद आपको Split an expense बटन पर क्लिक करना है
अब गूगल आपके अमाउंट को स्प्लिट कर देगा, आपको कितना पेमेंट करना है, यह भी डिस्प्ले होगा
रिव्यू करने के बाद आपको Send request बटन पर टैप करना होगा, आपको यह बताने का ऑप्शन भी मिलता है कि अमाउंट किसलिए है.
जब भी कोई मेंबर पेमेंट करता है, Google Pay आपको नोटिफाई करेगा और पेमेंट ग्राफ को अपडेट करता है.