Lithium Ion Electric Vehicle News: आनेवाले दिनों में भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी. जी हां, इसका रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में पिछले महीने जो लिथियम ब्लॉक ढूंढा गया था, उसको बिक्री के लिए रखा जाएगा. खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह जानकारी दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिथियम एक अलौह धातु है और ईवी बैटरियों में प्रमुख घटकों में से एक है.
जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने खोजे गए लिथियम ब्लॉक को बिक्री के लिए रखा जाएगा. खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह जानकारी दी. लिथियम एक अलौह धातु है और ईवी बैटरियों में प्रमुख घटकों में से एक है.
जोशी ने राज्यसभा में कहा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर सरकार खनिज ब्लॉक की समग्र लाइसेंस (सीएल) के रूप में नीलामी करेगी. उसके बाद वित्तीय व्यवहार्यता निर्धारित की जाएगी.
मंत्री ने कहा, जीएसआई (भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण) ने फील्ड सीजन 2020-21 और 2021-22 के दौरान जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमना क्षेत्रों में जी3 चरण की परियोजना को अंजाम दिया और 59 लाख टन लिथियम के अनुमानित संसाधन (जी3) का अनुमान लगाया. अयस्क और रिपोर्ट केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर सरकार को सौंप दी गई है. (भाषा इनपुट के साथ)