Meta Supercomputer RSC: मेटा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस सुपरकंप्यूटर तैयार किया है. फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे फास्ट सुपरकंप्यूटर है, जिसे अगले साल यानी 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत का भी खुलासा कंपनी उसी समय कर सकती है.
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि मेटा ने आज AI रिसर्च सुपरक्लस्टर (RSC) कंप्यूटर पेश किया गया है. यह साल 2022 के मध्य तक बनकर तैयार हो सकता है, उस वक्त यह दुनिया का सबसे फास्ट AI सुपर कंप्यूटर होगा. फिलहाल इसे बनाने में कितना खर्च आया है, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.
RSC सुपरकंप्यूटर की खास बातें जानें-
अब तक जो AI सुपर कंप्यूटर बनाये गए हैं, वो कई भाषाओं को ट्रांसलेट करने का काम करते हैं इसके अलावा खतरनाक कंटेंट की पहचान भी AI बेस्ड सुपर कंप्यूटर से होती है
यह नेक्स्ट जेनरेशन AI सुपरकंप्यूटर बहुत तेजी से इन कामों को अंजाम दे देगा
मार्क जुकबर्ग ने इसे AI रिसर्च सुपरक्लस्टर (RSC) नाम दिया है
2022 के अंत से पहले इसमें 16,000 GPU लगाये जाएंगे
यह आम कंप्यूटर के मुकाबले कई गुना तेज होगा और जटिल से जटिल कैल्कुलेशन को आसानी से कर लेगा
इसका इस्तेमाल फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर हेट स्पीच को रोकने में भी करेगी.