23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर गलत जानकारियों की भरमार, Meta ने Facebook Insta से हटाये 2 करोड़ से ज्यादा पोस्ट

सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा ने अक्टूबर के दौरान भारत में 13 उल्लंघन श्रेणियों में फेसबुक पर 1.88 करोड़ से अधिक सामग्रियों पर 'कार्रवाई' की.

भारत में सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या जहां करोड़ों में है, तो उनके द्वारा पोस्ट किये जाने वाली सामग्री को लेकर भी शिकायतों की भी बड़ी संख्या है. सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा ने अक्टूबर के दौरान भारत में 13 उल्लंघन श्रेणियों में फेसबुक पर 1.88 करोड़ से अधिक सामग्रियों पर ‘कार्रवाई’ की.

कंपनी की मासिक अनुपालन रिपोर्ट में साझा किये गए ब्योरे के अनुसार, फेसबुक के तस्वीरें साझा करने के मंच इंस्टाग्राम ने माह के दौरान 12 श्रेणियों में 30 लाख से अधिक सामग्रियों पर कार्रवाई की. इस साल की शुरुआत में लागू हुए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत बड़े डिजिटल मंचों (50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है.

Also Read: Facebook Instagram पर महिलाओं की प्राइवेट फोटो डाली, तो खैर नहीं

इस रिपोर्ट में प्राप्त शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का विवरण होता है. इसमें स्वचालित माध्यम से निगरानी के जरिये हटायी गई सामग्री का विवरण भी शामिल है. फेसबुक ने सितंबर में 10 श्रेणियों में 2.69 करोड़ से अधिक सामग्रियों पर कार्रवाई की थी, जबकि इंस्टाग्राम ने इसी अवधि के दौरान नौ श्रेणियों में 32 लाख से अधिक सामग्रियों पर कार्रवाई की थी.

मेटा ने कहा कि एक से 31 अक्टूबर के बीच फेसबुक को अपनी भारतीय शिकायत प्रणाली के माध्यम से 686 रिपोर्ट मिलीं. रिपोर्ट में कहा गया है, इन रिपोर्टों में से हमने उपयोगकर्ताओं को 497 मामलों में उनके मुद्दों को हल करने का ‘समाधान’ उपलब्ध कराया.(इनपुट:भाषा)

Also Read: Twitter पर अचानक घट गए हैं फॉलोअर्स? टेंशन न लें, ये हो सकती है वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें