जहां देखो, वहीं गलाकाट प्रतिस्पर्धा अर्थात कंपीटिशन है. परंतु एक फील्ड ऐसी भी है, जहां अभी ज्यादा कंपीटिशन नहीं है. यह बिजनेस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग स्टेशन सेट करने का है. बढ़ती महंगाई के इस दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. साथ ही सीएनजी का दाम भी बढ़ा है. ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) का बिजनेस शुरू कर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) ने बाजार में धूम मचा दी है. इसे चलाने के लिए लोगों को अपनी जेब से ज्यादा खर्च नहीं करनी होती है. ऐसे में शहरों से लेकर गांवों तक इसकी डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. गांवों में तो ई रिक्शा बहुत अधिक संख्या में चलती है. ऐसे में EV Charging Station का बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को शुरु करने के लिए आपके पास सड़क किनारे 50 से 100 वर्ग गज का एक खाली प्लॉट होना जरूरी है. यह खाली जगह आपके नाम पर भी हो सकती है या फिर यह 10 साल के लिए लीज पर हो सकता है. बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन चलाते समय प्रदूषण नहीं होता है.
कैसे करें शुरू यह बिजनेस? इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए आपको कई जगह से परमिशन लेनी होती है. आपको वन विभाग, अग्निशमन विभाग और नगर निगम अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी NOC लेना होता है. चार्जिंग स्टेशन पर कारों के पार्क होने और उनके आने और निकलने की सही व्यवस्था होनी चाहिए. इसी के साथ चार्जिंग स्टेशन पर मूल सुविधाएं जैसे साफ पीने का पानी, शौचालय, रेस्ट रूम, फायर एक्सटिंगविशर और हवा की सुविधा भी होनी चाहिए.
बता दें कि एक EV चार्जिंग स्टेशन लगाने पर आपको 40 लाख रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है. हालांकि इससे कम भी खर्च में भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. यदि आप कम क्षमता का चार्जिंग स्टेशन लगाएंगे तो 15 लाख रुपये तक खर्च आ सकता है. इसमें जमीन से लेकर चार्जिंग प्वाइंट के इंस्टॉलेशन तक का खर्च शामिल है.
अगर आप 3000 किलोवॉट का चार्जिंग स्टेशन लगाते हैं तो प्रति किलोवॉट पर 2.5 रुपये की कमाई होती है. इस हिसाब से एक दिन में 7500 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं. यानी कि महीने भर में 2.25 लाख रुपये तक कमाई हो सकती है. वहीं सभी खर्च निकालने के बाद आसानी से आप इस बिजनेस से 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपये तक महीना कमा सकते हैं. हालांकि चार्जिंग स्टेशन की कैपेसिटी बढ़ाने पर ये कमाई 10 लाख रुपये महीने तक भी पहुंच सकती है.
EV Charging Station एक नया कॉन्सेप्ट है फिलहाल इस बिजनेस आइडिया में कोई बड़ा कंपीटीशन नहीं है, ये एक ऐसा बिजनेस आइडिया जिसमें बिना किसी कंपीटीशन के कमाई ही कमाई!
Also Read: अदाणी, अंबानी नहीं… इस शख्स के पास है भारत में मौजूद सबसे महंगी कार!
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

