32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अपना Aadhaar PVC कार्ड डाउनलोड करें बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर किये, ये हैं आसान स्टेप्स

आप अगर चाहें तो घर बैठे ही अपने आधार कार्ड के डिटेल्स को अपडेट, चेंज और मॉडिफाई कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप बिना मोबाइल नंबर रेजिस्टर किये अपना आधार पीवीसी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Online Aadhaar PVC Card Download : वैसे तो सरकार के तरफ से कई तरह के आइडेंटिफिकेशन कार्ड जारी किये गए हैं. इन पहचान पत्रों में राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड शामिल हैं. सरकार के द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड इन सभी में से एक काफी जरुरी पहचान पत्र माना जाता है. इस कार्ड का इस्तेमाल फाइनेंसियल सर्विस और सरकारी प्रोग्राम्स का फायदा उठाने के लिए किया जा सकता हैं. केवल यही नहीं आधार कार्डहोल्डर्स इस कार्ड की मदद से और भी कई तरह के सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं. इन्हीं में से एक सर्विस UIDAI के साइट से आधार पीवीसी कार्ड को भी डाउनलोड करना है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से घर बैठे ही आधार पीवीसी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बिना अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर किये.

बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर किये डाउनलोड करें आधार पीवीसी कार्ड

अगर आप UIDAI के साइट से अपना Aadhaar PVC कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो बता दें अब इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अगर आपके आधार कार्ड से कोई मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है तब भी आप इस पीवीसी कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. अगर आप भी इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको साइट पर मौजूद My Aadhaar सेक्शन पर जाना होगा. इसके बाद दिए गए बॉक्स में आपको अपना यूनिक आधार नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद आपको साइट पर बताये गए स्टेप्स को फोलो करना होगा.

Also Read: Tips and Tricks: घर बैठे पता लगाएं आपका राशन कार्ड बना है या नहीं, ये हैं आसान स्टेप्स
इस तरह डाउनलोड करें अपना आधार पीवीसी कार्ड

  • अपने आधार पीवीसी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करें.

  • इसके बाद Order Aadhaar Card सर्विस ऑप्शन पर जाएं .

  • दिए गए बॉक्स पर अपने 12 डिजिट आधार कार्ड नंबर/ 16 अंकों का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर या फिर 28 अंकों के एनरोलमेंट नंबर को डाल दें.

  • सिक्योरिटी वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें.

  • आप अगर चाहें तो ‘TOTP’ ऑप्शन पर क्लिक करके समय आधारित वन टाइम पासवर्ड के साथ पूरा कर सकते हैं, अन्यथा ‘OTP’ विकल्प के साथ भी वन टाइम पासवर्ड के साथ भी लॉग-इन किया जा सकता है.

  • दिए गए सभी टर्म्स और कंडीशंस को एक्सेप्ट कर लें.

  • TOTP या फिर OTP को सबमिट कर दें.

  • अपने आधार कार्ड की डिटेल्स की समीक्षा कर लें और प्रिंट करने से पहले सभी जानकारियों की पुष्टि कर लें.

  • डेबिट/क्रेडिट/UPI या फिर नेट बैंकिंग की मदद से 50 रुपये का भुगतान करें.

  • स्क्रीन पर दिखाए गए डिजिटल सिग्नेचर और SMS पर सेवा अनुरोध संख्या के साथ रसीद प्राप्त कर लें.

  • इसके बाद अपनी रसीद डाउनलोड कर लें और उसे सेव करके रख लें.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें