36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Cheapest Electric Scooter: 40 हजार से सस्ते ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स देते हैं 80 किमी की रेंज

Affordable e-Scooter: अगर आपने भी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर खरीदने का मन बना लिया है, लेकिन इनकी कीमत आड़े आ रही है, तो हम आपको बता रहे हैं भारतीय बाजार में उपलब्ध किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में-

Cheapest Electric Scooter: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत से त्रस्त होकर अगर आपने भी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर खरीदने का मन बना लिया है, लेकिन इसकी कीमत आड़े आ रही है, तो हम आपको बता रहे हैं भारतीय बाजार में उपलब्ध किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में-

Ujaas eZy price & specs

उजास ईजेडवाई भी सस्‍ते ई-स्‍कूटर्स में गिना जाता है. इसकी कीमत 32000 रुपये से शुरू होती है. इसमें स्कूटर 48V और 26 Ah की बैटरी लगी है और इसमें 250 वॉट की मोटर दी गई है. इसे चार्ज करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है. फुल चार्ज होने पर यह 60 किलोमीटर तक सफर तय कर सकता है.

Also Read: Hero के नये Electric Scooter की डीटेल्स लॉन्च से पहले हो गई लीक, जानिए क्या होगी रेंज और कीमत

Ampere V48 price & specs

एम्पीयर वी48 भी एक किफायती ई-स्कूटर है. 37800 रुपये कीमत वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह स्कूटर 250 वॉट की मोटर (बीएलडीसी मोटर) के साथ आता है. फुल चार्ज होने के बाद यह स्‍कूटर 50 किलोमीटर तक चल सकता है.

Evolet Pony EZ price & specs

इवोलेट पॉनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर EZ की कीमत 39,500 रुपये है. यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चल सकता है. इवोलेट पॉनी को फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगते हैं. इसमें 250 वॉट की मोटर लगी है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Also Read: Free Electric Scooter देकर स्टाफ को ऑफिस बुला रही यह कंपनी, छूट नहीं रहा वर्क फ्रॉम होम का मोह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें