29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2026 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था का योगदान देश के जीडीपी में 20 प्रतिशत होगा, IT मंत्री ने कही यह बात

चंद्रशेखर ने बेंगलुरु में जी-20 डिजिटल नवोन्मेष गठबंधन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक प्रमुख देश है जिसने प्रौद्योगिकी को बहुत तेजी से अपनाया है और अब इसने दुनिया को समाधान पेश करना भी शुरू कर दिया है.

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि 2026 तक देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में डिजिटल अर्थव्यवस्था का योगदान 20 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है. चंद्रशेखर ने बेंगलुरु में जी-20 डिजिटल नवोन्मेष गठबंधन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक प्रमुख देश है जिसने प्रौद्योगिकी को बहुत तेजी से अपनाया है और अब इसने दुनिया को समाधान पेश करना भी शुरू कर दिया है.

उन्होंने कहा, डिजिटल अर्थव्यवस्था का जीडीपी में योगदान 2014 में चार से साढ़े चार प्रतिशत था, जो आज 11 प्रतिशत हो गया है. और हमारा अनुमान है कि 2026 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था का जीडीपी में योगदान 20 प्रतिशत से अधिक होगा.

Also Read: DPDP: व्यक्तिगत डिजिटल डेटा के दुरुपयोग पर लगेगा 250 करोड़ रुपये तक का जुर्माना, जानें बिल की खास बातें

चंद्रशेखर ने कहा कि भारत ने प्रौद्योगिकी को न केवल व्यापक अर्थों में नवोन्मेष के लिए, बल्कि वास्तविक समाधान देने के लिए भी अपनाया है. इससे पिछले कुछ साल में लोगों के जीवन, संचालन व्यवस्था और लोकतंत्र में बदलाव आया है.

डिजिटल प्रौद्योगिकी के अधिकतम उपयोग के दृष्टिकोण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होंने आने वाले दशक को ‘टेकेड’ (प्रौद्योगिकी का दशक) कहा है.

Also Read: फर्जी कॉल रोकने के लिए सरकार का बड़ा एक्शन, सिम कार्ड डीलरों का पुलिस सत्यापन हुआ अनिवार्य

चंद्रशेखर ने कहा, कई मायनों में हमारे प्रधानमंत्री ने युवा भारतीयों को प्रोत्साहित किया कि ‘इंडिया टेकेड’ का निर्माण और डिजाइन देश तथा दुनिया भर के युवा स्टार्टअप के दृढ़ संकल्प, ऊर्जा और रचनात्मकता के जरिये सृजित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें