23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varun Dhawan New Car: वरुण धवन की नयी कार Mercedes GLS SUV कैसी है? जानिए इसकी खूबियां

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की यूथ के बीच खास अपील है. कॉमेडी और रोमांस के अलावा उन्होंने सीरियस किस्म के किरदारों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उनके कार कलेक्शन की बात करें, तो...

Varun Dhawan New Car: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने नयी कार खरीदी है. एक्टिंग के साथ-साथ गाड़ियों का भी शौक रखनेवाले अभिनेता ने हाल ही में नयी ब्लैक Mercedes-Benz GLS SUV को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया है. कार के साथ एक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Varun Dhawan Car Pics

तस्वीर में वरुण धवन कार के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं. एक्टर व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं. नयी कार खरीदने के मौके पर एक्टर ने गले में फूलों की माला भी पहनी हुई है. फैंस इस तस्वीर को लाइक कर रहे हैं और एक्टर को बधाई दे रहे हैं.

Varun Dhawan Car Collection

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की यूथ के बीच खास अपील है. कॉमेडी और रोमांस के अलावा उन्होंने सीरियस किस्म के किरदारों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उनके कार कलेक्शन की बात करें, तो नयी Mercedes-Benz GLS के अलावा Land Rover LR3, Mercedes Benz GLS 350d 4Matic और एक Audi Q7 जैसी अन्य लग्जरी कारें भी शामिल हैं.

Also Read: Nia Sharma ने खरीदी नयी लग्जरी कार Volvo XC90, इसकी कीमत और खूबियां होश उड़ानेवाली Mercedes-Benz GLS Variants

Mercedes-Benz GLS के बारे में बतायें, तो भारतीय मार्केट में इसके तीन वेरिएंट्स उपलब्ध है. इनमें 400D, 450 और Maybach 600 शामिल हैं. 400D और 450 वेरिएंट्स की कीमत 1.14 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, Maybach 600 वेरिएंट Mercedes-Benz का टॉप मॉडल है, जिसकी कीमत 2.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Undefined
Varun dhawan new car: वरुण धवन की नयी कार mercedes gls suv कैसी है? जानिए इसकी खूबियां 2
Mercedes-Benz GLS Looks & Design

Mercedes-Benz GLS के लुक्स और डिजाइन की बात करें, तो इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप दिया गया है, जो इस एसयूवी को अलग पहचान देते हैं. इसके हेडलैंप्स 650 मीटर तक की बीम थ्रो करते हैं और यह कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ हाई बीम असिस्ट से लैस होता है.

Mercedes-Benz GLS Engine Specs

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस कार भारतीय बाजार में दो इंजन विकल्पों में मौजूद है. 400D वेरिएंट 3.0-लीटर डीजल और 450 वेरिएंट 3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है. डीजल इंजन 330 बीएचपी की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, टर्बो पेट्रोल 367 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें