19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diwali पर 1 रुपये में खरीदें 24 कैरेट खरा सोना, फिजिकल डिलीवरी का भी मिलेगा ऑप्‍शन

Digital Gold, Physical Gold, SafeGold, BharatPe : त्योहारी सीजन (Festive season) में अगर आप सोना यानी गोल्ड (Gold) खरीदने की सोच रहे हैं, तो भारत की सबसे बड़ी मर्चेंट पेमेंट कंपनी भारतपे (BharatPe) ने अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड प्रोडक्‍ट (Digital Gold Product) हाल ही में लॉन्च किया है. BharatPe ने यह नयी सर्विस SafeGold के साथ मिलकर शुरू की है.

Digital Gold, Physical Gold, SafeGold, BharatPe : त्योहारी सीजन (Festive season) में अगर आप सोना यानी गोल्ड (Gold) खरीदने की सोच रहे हैं, तो भारत की सबसे बड़ी मर्चेंट पेमेंट कंपनी भारतपे (BharatPe) ने अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड प्रोडक्‍ट (Digital Gold Product) हाल ही में लॉन्च किया है.

BharatPe ने यह नयी सर्विस SafeGold के साथ मिलकर शुरू की है. सेफ गोल्ड एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को 24 घंटे लो टिकट साइज पर 24 कैरेट फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) की खरीद, बिक्री और डिलीवरी की सुविधा देता है.

BharatPe मर्चेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म के मुताबिक, उसके प्‍लेटफॉर्म से कभी भी, कहीं से भी 99.5 फीसदी शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना खरीदा और बेचा जा सकता है. डिजिटल गोल्ड रुपये और ग्राम के हिसाब से सोने की खरीदारी या बिक्री कर सकते हैं.

Also Read: How To Check Purity of Gold : मोबाइल ऐप से जांचें सोने की शुद्धता

खास बात यह है कि 1 रुपये में भी यहां से सोना खरीदा जा सकता है. पेमेंट के लिए BharatPe बैलेंस या UPI का इस्तेमाल किया जा सकेगा. भारतपे की योजना आगे चलकर भुगतान विकल्प में क्रेडिट/डेबिट कार्ड को भी जोड़ने की है.

BharatPe के मुताबिक, मर्चेंट फिजिकल गोल्ड की डिलीवरी का विकल्प भी चुन सकते हैं. डिजिटल गोल्ड की बिक्री करने पर मर्चेंट मिलने वाली रकम को भारतपे रजिस्टर्ड अकाउंट या अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं. सेफगोल्ड ने सोने की खरीदारी को लेकर मर्चेंट्स के हितों की रक्षा के लिए आईडीबीआई (IDBI) ट्रस्टीशिप सर्विसेज को नियुक्त किया है.

खरीदा गया सोना सेफगोल्ड के साथ 100 फीसदी इंश्योर्ड लॉकर्स में बिना किसी अतिरिक्त लागत के सुरक्षित तरीके से रहेगा. भारतपे ने कहा कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड की लॉन्चिंग से अब मर्चेंट्स को ​वित्तीय उत्पादों की पूरी रेंज मिल सकेगी.

Also Read: Paytm App प्ले स्टोर से हटने के बाद फिर से लौट आया, जानें पूरा अपडेट

BharatPe ने दिवाली तक 6 किलो सोना बेचने का लक्ष्य रखा है. मर्चेंट्स वैश्विक बाजारों से लिंक सोने की रियल टाइम कीमतों को देख सकेंगे. सोने की खरीद पर GST इनपुट क्रेडिट का लाभ भी मिलेगा. भारतपे के ग्रुप प्रेसिडेंट सुहेल समीर ने कहा भारतपे प्लेटफॉर्म पर गोल्ड को लॉन्च किए जाने को लेकर हमें मर्चेंट्स से काफी रिक्वेस्ट मिली थीं.

अभी से अच्छी प्रतिक्रिया देख रहे हैं और लॉन्च के दिन ही 200 ग्राम सोना बेच चुके हैं. इसमें नए फीचर्स जोड़े जाएंगे. हमारा लक्ष्य निकट भविष्य में डिजिटल गोल्ड को एक प्रमुख वर्टिकल के रूप में स्थापित करने का है. वित्त वर्ष 2020-21 में 30 किलो सोना बेचने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel