29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Apple बना रही कैमरे वाली स्मार्टवॉच, कलाई पर कैमरा लगाकर होगी फोटोग्राफी

पेटेंट फाइलिंग में प्रस्तावित सेटिंग बताती है कि कोई व्यक्ति ऑब्जेक्ट की ओर फेस किये हुए डिजिटल क्राउन के साथ अपना हाथ बढ़ाकर तस्वीरों को कैप्चर कर सकता है.

Apple अपनी स्मार्टवॉच में कैमरा देने जा रही है. एक पेटेंट फाइलिंग से पता चलता है कि ऐपल कंपनी अपनी Apple Watch के डिजिटल क्राउन के अंदर एक कैमरा लगाने की तैयारी कर रहा है और यह वियरेबल के दाहिने किनारे पर नजर आ रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही बाजार में आपको कैमरे वाली ऐपल वॉच नजर आ सकती है. ऐपल की ओर से यह कई प्रस्तावित समाधानों में से एक था, जिसे स्मार्टवॉच पर कैमरा लेंस फिट करने के लिए सामने रखा गया था.

कैसे काम करेगा ऐपल का कैमरा वॉच?

ऐपल की स्मार्टवॉच में प्रस्तावित कैमरा के फीचर के बारे में पहली बार आईमोर पब्लिकेशन ने रिपोर्ट किया. इस रिपोर्ट के अनुसार, टेक जायंट ऐपल की ओर से यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) को दिये गए पेटेंट फाइलिंग में ऐपल ने तस्वीरों को कैप्चर करने की परमिशन देने के लिए डिजिटल क्राउन बटन की बॉडी के भीतर एक कैमरा लेंस लगाने का आइडिया लगाया, जो डायल के माध्यम से फैले एक एपर्चर के जरिये फोटो खींचने की परमिशन देगा. पेटेंट के अनुसार, कैमरे के लेंस को डायल के एपर्चर के पीछे लगाया जा सकता है ताकि यह सही ढंग से ऑब्जेक्ट पर फोकस कर सके.

Also Read: Apple यूजर्स ऐप खरीदने और सब्सक्रिप्शन में क्रेडिट या डेबिट कार्ड का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें वजह
हाथ बढ़ाकर तस्वीर करें कैप्चर

पेटेंट फाइलिंग में प्रस्तावित सेटिंग बताती है कि कोई व्यक्ति ऑब्जेक्ट की ओर फेस किये हुए डिजिटल क्राउन के साथ अपना हाथ बढ़ाकर तस्वीरों को कैप्चर कर सकता है. यहां ध्यान दिये जाने वाली बात यह है कि इस सेटिंग के साथ, यूजर केवल दाहिने हाथ में घड़ी पहन सकते हैं ताकि लेंस को उनके शरीर की विपरीत दिशा में डिजिटल क्राउन में रखा जा सके. हालांकि इस बात को पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि ऐपल एक ऐसी ऐपल वॉच बनाएगा जिसमें कैमरा लगा होगा, क्योंकि पेटेंट में प्रस्तावित प्रॉडक्ट हर बार बाजार तक पहुंच ही जाएं, यह जरूरी नहीं.

प्रॉडक्ट लॉन्च होने में देर है!

क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी पहले से ही अपने वियरेबल में हार्ट रेट मॉनीटरिंग, स्लीप मॉनीटरिंग सहित हेल्थ और फिटनेस से संबंधित अन्य फीचर्स की पेशकश करती है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल वॉच की वैश्विक स्तर पर वियरेबल कैटेगरी में सबसे अधिक हिस्सेदारी है. लेकिन कैमरा वाले ऐपल वॉच की तकनीक को प्राइवेसी और यूजेज पॉलिसी जैसे विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि इसे आकार लेने में कुछ समय लग सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें