Anand Mahindra Tweet : दिग्गज उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चीफ, आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. आनंद महिंद्रा समय-समय पर अपने ट्वीट्स के जरिये यूजर्स को मोटिवेट करते हैं, तो कई बार उनके फनी पोस्ट्स यूजर्स को गुदगुदा भी जाते हैं. इसी कड़ी में आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मंडे मोटिवेशन के तहत ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.
आनंद महिंद्रा का नया ट्वीट क्या है?
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कुछ सैनिक एक घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें से एक सैनिक दरवाजे पर पैर मारकर उसे तोड़ने की कोशिश कर रहा है. तभी उनका एक अन्य साथी आता है और वह दरवाजे को दूसरी तरफ खोल देता है. दिलचस्प बात यह है कि इस घर का दरवाजा पहले से खुला हुआ था, लेकिन शुरुआत में सैनिक उसे अंदर की तरफ खोलने की कोशिश कर रहा था. उसे यह अंदाजा भी नहीं लगाया कि वह दरवाजा बाहर की तरफ भी खुल सकता है.
आनंद महिंद्रा का मंडे मोटिवेशन
आनंद महिंद्रा ने सोमवार सुबह मंडे मोटिवेशन नाम से सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, आपको हमेशा दरवाजे पर ठोकर मारने की जरूरत नहीं है. काम की जगह पर आपको अटेंशन पाने या समाधान निकालने के लिए स्मार्ट तरीके से सोचने की जरूरत है. संभव है कि आपके लिए आगे बढ़ने के दरवाजे पहले से खुले हों.
ट्विटर पर छा गया वीडियो
आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सोमवार की सुबह डाला है. लोग इसे देखकर प्रेरित हो रहे हैं और इसे लाइक और रिट्वीट करने के अलावा तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इसे 283.2 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं, 4,528 लोगों ने इसे लाइक किया है. 476 लोग इस विडियो को रिट्वीट कर चुके हैं.