Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बड़े सक्रिय रहते हैं. ट्विटर पर वह प्रेरक, गुदगुदाने या हैरान करने वाले पोस्ट, वीडियो और फोटो शेयर करते के लिए अपने फॉलोअर्स के बीच पॉपुलर हैं. कुछ ही देर में उनके पोस्ट वायरल भी हो जाते हैं. ऐसी ही एक पोस्ट आनंद महिंद्रा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर की है, जो न सिर्फ वायरल हो रही है बल्कि यूजर्स उनकी एक खास काबिलियत की भी तारीफ कर रहे हैं.
47 साल पुरानी तस्वीर
आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की है, वह 47 साल पुरानी एक तस्वीर है. इसे उन्होंने साल 1975 में 13 अगस्त को अपने कैमरे में उतारा था. यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर स्पेन की है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग अलग-अलग जगहों पर खड़े हैं और बिना अगल-बगल ध्यान दिये एक-दूसरे से बातें करने में मशगूल हैं. बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने इस तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा है. इस तस्वीर पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह से रिएक्ट किया है.
5जी से तगड़ा संचार का साधन
ट्विटर पर पोस्ट की गई इस फोटो के बारे में आनंद महिंद्रा ने बताया है कि यह तस्वीर उन्होंने 13 अगस्त 1975 में स्पेन के टोलेडो में खींची थी. उन्होंने बताया कि जब वह स्पेन में स्टूडेंट फोटोग्राफी प्रोजेक्ट कर रहे थे, तब इसे क्लिक किया था. उन्होंने इसके साथ ही लिखा है- यह तस्वीर इस समय इसलिए याद आयी, क्योंकि दुनियाभर में अब 5जी नेटवर्क रोलआउट हो रहा है. लेकिन कम्यूनिकेशन के लिहाज से वर्ड ऑफ माउथ सबसे तगड़ा संचार माध्यम है. तब भी और अब भी.