29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Samsung Galaxy M सीरीज के ये स्मार्टफोन्स हो गए सस्ते, जानें नयी कीमत

Affordable Smartphone, Samsung Galaxy, Price Drop: सैमसंग ने गैलेक्‍सी-एम सीरीज के दो सबसे सस्ते स्मार्टफोन Galaxy M01 और Galaxy M11 के दाम घटाए हैं. इनकी कीमतों में 500 से 1000 रुपये तक की कटौती की गई है. इन स्मार्टफोन्स की नई प्राइस सैमसंग की ऑफीशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है. ऑफलाइन रिटेल स्‍टोर्स पर भी ये फोन अब आपको नये दाम में मिलेंगे.

Affordable Smartphone, Samsung Galaxy, Price Drop: सैमसंग ने गैलेक्‍सी-एम सीरीज के दो सबसे सस्ते स्मार्टफोन Galaxy M01 और Galaxy M11 के दाम घटाए हैं. इनकी कीमतों में 500 से 1000 रुपये तक की कटौती की गई है. इन स्मार्टफोन्स की नई प्राइस सैमसंग की ऑफीशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है. ऑफलाइन रिटेल स्‍टोर्स पर भी ये फोन अब आपको नये दाम में मिलेंगे.

Samsung Galaxy M01 की कीमत में कंपनी ने 1,000 रुपये की कटौती की गई है, जबकि इसके अपग्रेडेड वर्जन Samsung Galaxy M11 के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये और 4GB रैम वाले वेरिएंट कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को कंपनी ने भारतीय बाजार में जून में पेश किया था.

अब Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन के 3GB रैम + 32GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये हो गई है जो पहले 8,999 रुपये थी. वहीं Galaxy M11 के 3GB रैम + 32GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अब 10,999 रुपये के बजाय 10,499 रुपये कर दी गई है. इनके अलावा, Galaxy M11 के ही 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को अब 12,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये में खरीद जा सकेगा.

Also Read: Realme ने लॉन्च किया 5000mAh की बैटरी और 4 रियर कैमरा सेटअप वाला सस्ता स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M11 के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 6.4 इंच की HD+

  • प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450

  • रैम : 3जीबी/4 जीबी

  • इंटर्नल स्टोरेज : 32जीबी/64 जीबी

  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : 13 + 5 + 2 MP

  • सेल्फी कैमरा : 8MP

  • बैटरी : 5000mAh

  • कनेक्टिविटी : 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB पोर्ट

Samsung Galaxy M01 के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 5.7 इंच की HD+, वाटरड्रॉप नॉच

  • प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439

  • रैम : 3 जीबी

  • इंटर्नल स्टोरेज : 32 जीबी

  • ड्यूल रियर कैमरा सेटअप : 13 + 2 MP

  • सेल्फी कैमरा : 5 MP

  • बैटरी : 4000mAh

  • कनेक्टिविटी : 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB पोर्ट

इनसे है टक्कर

Samsung Galaxy M11 और M01 का सीधा मुकाबला स्मार्टफोन मार्केट में रेडमी (Redmi) और रियलमी (Realme) जैसी स्मार्टफोन कंपनियों से होगा. बजट और मिड रेंज सेगमेंट में इस समय ये दोनों ही कंपनियां कई सारे ऑप्शन के साथ भारत में अपने-अपने स्मार्टफोन सेल कर रही हैं.

Also Read: New Jio Phone: मुकेश अंबानी ला रहे 4000 रुपये का सस्ता स्मार्टफोन, Xiaomi Vivo को मिलेगी चुनौती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें