30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

VIRAL VIDEO: पापा का हुआ एक्सीडेंट तो 7 साल का बेटा बना Zomato Delivery Boy, सेलेब्स ने बढ़ाये मदद के हाथ

यह बच्चा दिन में स्कूल जाता है और शाम को 6 बजे से रात 11 बजे तक जोमैटो के लिए काम करता है. बच्चे को खेलने की उम्र में घर के खर्च का जुगाड़ करना पड़ रहा है. मासूम बच्चे के संघर्ष की कहानी सुनकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. लोग यह देखकर हैरान हैं कि बच्चा काम कैसे कर रहा है क्योंकि इसकी उम्र बहुत कम है.

7 Year Old Zomato Delivery Boy Viral Video: सोशल मीडिया पर 7 साल के एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. यह बच्चा Zomato के लिए Delivery Boy का काम करता है. वीडियो में दावा किया गया कि पिता के एक्सीडेंट के बाद घर संभालने के लिए इस बच्चे को छोटी सी उम्र में पैसे पैसे कमाने के लिए घर से निकलना पड़ा.

दिन में स्कूल, शाम से रात तक जोमैटो के लिए काम

यह बच्चा दिन में स्कूल जाता है और शाम को 6 बजे से रात 11 बजे तक जोमैटो के लिए काम करता है. बच्चे को खेलने-कूदने की उम्र में घर खर्च का जुगाड़ करना पड़ रहा है. मासूम बच्चे के संघर्ष की कहानी सुनकर लोग बहुत इमोशनल हो रहे हैं. लोग यह देखकर भी हैरान हैं कि आखिर बच्चा काम कैसे कर रहा है क्योंकि इसकी उम्र बहुत कम है.

Also Read: Anand Mahindra Tweet: पेट्रोल पंप पर दिखी विचित्र कार, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही यह बात छोटी उम्र में बड़ी जिम्मेदारी

7 साल के Zomato Delivery Boy का यह वीडियो राहुल मित्तल नाम के यूजर ने अपने टि्वटर अकउंट से शेयर किया है. वीडियो को अब तक दो लाख 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर करीब 4 हजार लाइक्स भी पड़े हैं. वीडियो में राहुल बच्चे से सवाल पूछते हैं. जवाब में बच्चा बताता है कि वह अपनी पढ़ाई के साथ काम भी करता है. वह साईकिल से घर-घर खाना डिलीवर करता है.

मदद करने की जरूरत

वीडियो में लड़का हाथ में चॉकलेट का डिब्बा पकड़े हुए नजर आ रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में राहुल ने लिखा है कि यह 7 साल का लड़का अपने पिता की नौकरी कर रहा है क्योंकि उसके पिता की दुर्घटना हो गई थी. यह लड़का सुबह स्कूल जाता है और 6 बजे के बाद वह जोमैटो के लिए डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है. हमें इस लड़के की ऊर्जा को प्रेरित करने और उसके पिता को अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद करने की जरूरत है.

लड़के के जज्बे को यूजर्स ने किया सलाम

सात साल के इस बच्चे के जज्बे काे यूजर्स सलाम कर रहे हैं. लड़के के वीडियो पर ट्विटर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. किसी ने कहा कि लड़के की मेहनत और लगन को सैल्यूट. किसी ने मदद के लिए लड़के की डीटेल मांगी. स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के वाइस प्रेसीडेंट मनु कुमार जैन ने इसपर लिखा है- इस वीडियो को देखकर मैं लगभग रो पड़ा. इतना बहादुर और मेहनती बच्चा. क्या कोई इसकी डीटेल शेयर कर सकता है? उसकी पढ़ाई-लिखाई में मदद की इच्छा है. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा है- कृपया मैसेज में उस बच्चे की या अपनी डीटेल्स शेयर कीजिए.

श्रम कानून का उल्लंघन!

कुछ यूजर्स ने बताया कि यह श्रम कानून का उल्लंघन है. इस पर वीडियो पोस्ट करने वाले राहुल मित्तल ने कहा कि जोमैटो ने अब उसके पिता के अकाउंट पर रोक लगा दी है. अब यह लड़का डिलीवरी का काम नहीं कर रहा है. जोमैटो ने आर्थिक रूप से भी मदद की है. पिता के ठीक होते ही उनका अकाउंट शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि ट्वीट में जोमैटो को टैग किया गया था, जिस पर Zomato की ओर से रिप्लाई करके पिता के कॉन्टैक्ट डीटेल्स मांगे गए थे. लेकिन इस घटना पर जोमैटो की तरफ से आधिकारिक रूप से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें