31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G Launch: देश में 5जी सेवा शुरू, प्रधानमंत्री ने बताया ‘नये युग की शुरुआत’

अगले दो साल में इस सेवा का विस्तार समूचे देश में किये जाने की योजना है. देश की दूसरी बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु एवं वाराणसी समेत आठ शहरों में 5जी सेवाओं की पेशकश करनी शुरू कर दी है.

5G Launched In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अत्यधिक तीव्र गति की इंटरनेट सुविधा देने वाली 5जी सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि यह एक नये युग की शुरुआत होने के साथ व्यापक अवसरों को भी प्रदर्शित करता है. प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित ‘इंडियन मोबाइल कांग्रेस’ 2022 (आईएमसी) में देश के कुछ चुनिंदा शहरों में 5जी इंटरनेट सेवाओं का उद्घाटन किया.

अगले दो साल में इस सेवा का विस्तार समूचे देश में किये जाने की योजना है. देश की दूसरी बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु एवं वाराणसी समेत आठ शहरों में 5जी सेवाओं की पेशकश करनी शुरू कर दी है. वहीं देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो दीपावली तक चार मेट्रो शहरों में 5जी सेवा शुरू करेगी जबकि वोडाफोन आइडिया ने इसकी शुरुआत की अभी कोई समयसीमा नहीं दी है.

Also Read: Explainer: 3G और 4G से कितना तेज होगा 5G?

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश दूरसंचार की 2जी, 3जी एवं 4जी प्रौद्योगिकी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था लेकिन 5जी सेवा के मामले में देश ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने कहा, 5जी एक नये युग की शुरुआत का प्रतीक है और इससे बेशुमार अवसर पैदा होने की संभावना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का ‘डिजिटल इंडिया’ का संकल्प चार स्तंभों- उपकरण की लागत, डिजिटल कनेक्टिविटी, डेटा लागत एवं डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण पर आधारित था.

उन्होंने कहा कि इस नजरिये की ही वजह से आज देश में मोबाइल फोन बनाने वाले संयंत्रों की संख्या 200 से अधिक हो चुकी है जबकि वर्ष 2014 में सिर्फ दो संयंत्र थे. उन्होंने भारत में डेटा शुल्क को दुनिया भर में सबसे कम बताते हुए कहा कि वर्ष 2014 में एक जीबी डेटा के लिए 300 रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब उसी डेटा का शुल्क 10 रुपये तक आ चुका है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति औसतन 14 जीबी डेटा की मासिक खपत करता है जिस पर उसकी लागत 125-150 रुपये तक आती है.

Also Read: 5G In India: भारत में 5जी टेलीकॉम को मिलेगा रूसी तकनीक का बूस्टर, पढ़ें पूरी खबर

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अब करोड़ों रुपये मूल्य के मोबाइल फोन का निर्यात भी कर रहा है, जबकि पहले उसे आयात करना पड़ता था. इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल भुगतान में आयी तेजी का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी अब सही मायने में विकेंद्रित हो चुकी है.

उन्होंने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के सही मंशा से उठाये गए कदमों की वजह से ही ऐसा संभव हो पाया. प्रधानमंत्री ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर हुए विवाद की तरफ इशारा करते हुए कहा, 2जी की नीयत और 5जी की नीयत में यही फर्क है.

पांचवीं पीढ़ी की मोबाइल सेवा यानी 5जी प्रौद्योगिकी की मदद से अत्यधिक तीव्र गति वाली इंटरनेट सुविधा मुहैया करायी जा सकेगी. इससे दूरदराज के इलाकों तक नयी तरह की आर्थिक एवं सामाजिक सुविधाएं पहुंचायी जा सकेंगी. प्रधानमंत्री ने एक बटन दबाकर 5जी सेवा की शुरुआत की.

इस मौके पर 5जी सेवाएं देने वाले तीनों दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने भारत में इस प्रौद्योगिकी के संभावित लाभों के बारे में प्रस्तुति भी दी. रिलायंस जियो ने मुंबई के एक स्कूल टीचर का महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा के छात्रों से 5जी तकनीक की मदद से संपर्क स्थापित कराया.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने भी स्कूली बच्चों से भी बात की और उनसे पढ़ाई में प्रौद्योगिकी के सहयोग के बारे में कुछ सवाल पूछे. वोडाफोन आइडिया ने दिल्ली मेट्रो की एक निर्माणाधीन सुरंग में काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा बढ़ाने में 5जी की उपयोगिता को प्रदर्शित किया.

इस दौरान सुरंग का एक ‘डिजिटल जुड़वा’ बनाया गया, जिससे किसी भी खतरे की स्थिति में मजदूरों को फौरन सतर्क किया जा सकेगा. वहीं, एयरटेल ने उत्तर प्रदेश की एक लड़की को वर्चुअल रियलिटी एवं ऑगमेंटेड रियलिटी की मदद से सौर प्रणाली के बारे में सीखने में 5जी प्रौद्योगिकी से मिलने वाली मदद को प्रदर्शित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें