10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIRAL: कार की नंबर प्लेट पर 4141 को कुछ ऐसा बना दिया, पुलिस ने ट्वीट किया- पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा

सोशल मीडिया पर 'पापा' नंबर प्लेट वाली कार चर्चा में है. एक शख्स ने कार का रजिस्ट्रशन नंबर इस अंदाज में लिखवाया था कि उत्तराखंड पुलिस ने ट्विटर पर उसकी गाड़ी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा. जानें क्या है मामला-

PAPA Number Plate Car Viral: मोटर व्हीकल ऐक्ट यह कहता है कि वाहन का नंबर प्लेट सीधा और सरल हो, ताकि जरूरत पड़ने पर उसपर लिखी चीजें आसानी से पढ़ी जा सकें. लेकिन कुछ लोग थोड़ा हटकर और थोड़ा तूफानी करने के चक्कर में अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट पर अंकों को इस तरह से लिखवाते हैं कि उसका अर्थ ही बदल जाता है. ऐसे लोगों और उनकी गाड़ियों की पहचान करने के लिए पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती है. लेकिन उत्तराखंड की पुलिस ने कुछ ऐसा किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.

‘ऐसी नंबर प्लेट पर होता है चालान’

दरअसल, यह तस्वीर एक रेनो काइगर (Renault Kiger) कार की है. इसके आखिरी चार अंक 4141 हैं, लेकिन इसके मालिक ने नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रशन नंबर कुछ ऐसे अंदाज में लिखवाया था कि वह एक नजर में देखने पर ‘पापा’ लिखा नजर आ रहा था. उत्तराखंड पुलिस ने ट्विटर पर उसकी गाड़ी के नंबर प्लेट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा, मगर ये तो कोई न जाने, कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान. आगे लिखा है- ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद #UttarakhandPolice ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नम्बर प्लेट बदलवाई और चालान किया.

Also Read: Monsoon Wedding! झमाझम बारिश के बीच ऐसे निकली दूल्हे की बारात, देखें Viral Video

उत्तराखंड पुलिस का ट्वीट हुआ वायरल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel