केमिकल इंजीनियरिंग से BTech के बाद UPSC, महिला टॉपर बनकर सृष्टि देशमुख ने रचा इतिहास

IAS सृष्टि देशमुख (PC-Instagram)
IAS Success Story: भोपाल की रहने वाली सृष्टि जयंत देशमुख की कहानी काफी इंस्पारिंग है. एक नॉर्मल मीडिल क्लास फैमिली से आने वाली सृष्टि ने बिना किसी कोचिंग के IAS बनने का सफर तय किया. उन्होंने NCERT Books से अपना बेसिक मजबूत किया.
IAS Success Story: यूपीएससी सीएसई परीक्षा काफी कठिन होती है. बहुत से डाउट और मुश्किलों के बाद भी वही कैंडिडेट्स सफल होते हैं जो अपना 100 परसेंट देते हैं. भोपाल की रहने वाली सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh) ने भी कुछ ऐसा ही किया और UPSC 2018 की महिला टॉपर और AIR 5 रैंक लाकर इतिहास रच दिया. वो एक ऐसे साधारण और मीडिल क्लास फैमिली से आती हैं, जहां कोई सिविल सेवा में नहीं था. ऐसे में मुश्किलें तो कई आई लेकिन सृष्टि देशमुख ने हार नहीं मानी.
IAS Success Story: पिता इंजीनियर और बेटी बनी IAS
सृष्टि देशमुख मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. उनके पिता इंजीनियर हैं और मां स्कूल टीचर. सृष्टि की पढ़ाई भोपाल से हुई थी. उन्होंने स्कूल की पढ़ाई के बाद भोपाल से इंजीनियरिंग किया. केमिकल इंजीनियरिंग से बीटेक (Chemical Engineering BTech) करने के दौरान यूपीएससी में बैठने का मन बनाया. कोर्स के आखिरी के एक साल में तैयारी शुरू किया.
IAS Success Story: इंजीनियरिंग को छोड़ UPSC को क्यों चुना?
सृष्टि देशमुख ने बताया कि उनके परिवार में किसी ने यूपीएससी परीक्षा नहीं दी थी. ऐसे में जब उन्होंने UPSC परीक्षा देने का मन बनाया तो उनके मन में कई डाउट्स आए. लेकिन ये सारे डाउट्स तब क्लियर हो जाते थे जब मन में ये ख्याल आता था कि पढ़ाई के जरिए एक ऐसे पोजीशन पर पहुंचा जा सकता है, जहां से आप दूसरे की लाइफ भी बदल सकते हैं. सिविल सेवा एक ऐसा दरवाजा है जो मेरे लिया खुला तो मैं लोगों के लिए कुछ कर सकती हूं.
UPSC Syllabus: यूपीएससी का सिलेबस रटना जरूरी है
एक इंटरव्यू में आईएएस सृष्टि देशमुख (IAS Srushti Deshmukh) ने कहा था कि उन्होंने जब तैयारी शुरू की तो सबसे पहले UPSC का सिलेबस देखा. यूपीएससी अस्पिरेंट के लिए सिलेबस रटना बहुत जरूरी है. सृष्टि देशमुख ने बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की. उन्होंने NCERT बुक्स से पढ़ाई की. खुद के दम पर पढ़ाई करके भी सृष्टि ने पहले अटेंप्ट में सक्सेस हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें- IIT कानपुर से IPS तक का सफर! विदेश की नौकरी और लाखों का पैकेज छोड़कर सपने को चुना
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




